24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख रुपये हड़पने के लिए दोस्त ने करायी थी प्रोपर्टी डीलर की हत्या

फुलवारीशरीफ . आलमपुर गांव के रहने वाले विकास यादव जमीन कारोबारी की हत्या जेल में बंद उसके दोस्त सूरज ने करायी थी.

फुलवारीशरीफ . आलमपुर गांव के रहने वाले विकास यादव जमीन कारोबारी की हत्या जेल में बंद उसके दोस्त सूरज ने करायी थी. ऑनलाइन सट्टाबाजी और जमीन व्यवसाय के 10 लाख रुपये हड़पने के लिए अपने मौसेरे भाई सनोज के जरिए तीन शूटर को बुलवाकर गोली मार कर हत्या कराई गयी थी. हत्याकांड को अंजाम पांच जून को दिया गया था. दूसरे दिन सुबह-सुबह हत्याकांड में शामिल तीन शूटरों को गर्दनीबाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और सभी जेल चले गये थे. फुलवारी शरीफ ट्रेडिशनल एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि जेल से रिमांड पर लेने के बाद उनसे पूछताछ के बाद पता चला की जेल में बैंड सूरज ने अपने मौसेरे भाई सनोज के जरिए उन लोगों को विकास की हत्या के लिए बुलाया था. इन लोगों से पूछताछ के आधार पर सनोज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शूटर को लालच दिया गया था कि ऑनलाइन सट्टेबाजी और जमीन व्यवसाय में इन लोगों को भी शामिल कर पार्टनर बनाया जायेगा. विकास की हत्या के लिए शूटरों को कोई अलग से रकम नहीं दी गयी थी. पुलिस अब जेल में बंद सूरज को भी डिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. फेस पीने कहा कि हत्याकांड में जल्द ही चार्ज सीट दाखिल करने की तैयारी शुरू हो जायेगी. एएसपी ने फुलवारीशरीफ थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़ाये व रिमांड पर लिए गये सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त सनोज कुमार छितनावां, प्रिंस राज उर्फ प्रियांश राज छितनावां, छोटू कुमार छितनावां सभी मनेर के रहने वाले हैं. अभिषेक कुमार पटेल बेलाबराह थाना पुनपुन का है.

चचेरे भाई व भतीजे ने मारी थी प्रोपर्टी डीलर को गोली

फुलवारीशरीफ. गोपालपुर थाना के इलाहीबाग गांव में जमीन कारोबारी विशाल यादव को गोली मारने वाले की पहचान सीसीटीवी से हो गयी है. विशाल के चचेरे भाई व भतीजे ने ही उसे गोली मारी थी. घायल के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. वारदात को अंजाम देने वाले भी जमीन के कारोबार से जुड़े हैं. फिलहाल सभी आरोपी फरार हो चुके हैं. उधर विशाल यादव का ऑपरेशन कर गर्दन में फंसी गोली डॉक्टरों ने निकाल दिया है. मालूम हो कि इलाहीबाग गांव में रविवार की देर शाम विशाल को उस समय गोली मार दी गयी जब वह अपने घर से बाहर सड़क पर खड़ा था. गोली मारने के लिए दो लाइनर उससे कुछ दूरी खड़े होकर रेकी कर रहे थे. उन्होंने मोबाइल से विकास के खड़े होने की सूचना दी तो दो युवक आये और गोली मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें