Patna News: पटना में दोस्तों ने युवक को मारी गोली, कॉल रिसीव नहीं करने से थे नाराज

Patna News: पटना में एक युवक को दोस्तों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. मोबाइल पर किये गये कॉल को नहीं उठाने से दोस्त नाराज थे. जख्मी युवक की पहचान 20 वर्षीय युवक राजा कुमार के रूप में की गई है.

By Abhinandan Pandey | January 4, 2025 9:41 AM

Patna News: पटना में एक युवक को दोस्तों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. मोबाइल पर किये गये कॉल को नहीं उठाने से दोस्त नाराज थे. जख्मी युवक की पहचान 20 वर्षीय युवक राजा कुमार के रूप में की गई है. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के फौजदारी कुआं मुहल्ला की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो किशोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास से एक एक कट्टा भी बरामद किया गया है.

फोन नहीं उठाने से दोस्त थे नाराज

घटना के संबंध में फौजदारी कुआं मुहल्ला निवासी जख्मी राजा कुमार ने पुलिस को बताया कि दोस्तों ने मोबाइल पर कॉल किया था, लेकिन फोन नहीं उठाने की वजह से दोस्त नाराज थे. इसी बीच दो दोस्त घर से कुछ दूरी पर राजा के आने का इंतजार कर रहे थे. घर से जैसे ही राजा निकला. उसे देखते ही गोली चला दी. गोली राजा के पैर में लगी. जख्मी को परिवार के लोग पहले श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल ले गये, फिर वहां से बेहतर उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गये, जहां वह इलाजरत है.

Also Read: ‘कानून का उल्लंघन है तो गिरफ्तार करें कोर्ट में पता चल जाएगा’, पीके ने प्रशासन को दी खुली चुनौती

डीएसपी ने क्या बताया?

डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में टीम गठित हुई. गठित टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए दो किशोरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से घटना में उपयोग किया हथियार बरामद हुआ. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों किशोर में से एक के खिलाफ पहले से खाजेकला थाने में दो मामले दर्ज हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version