पटना. बिहार के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बुधवार को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) में जम कर हंगामा किया. ऑनलाइन परीक्षा या प्रोमोट करने की मांग को लेकर पूरे दिन हंगाम होता रहा. देर शाम स्टूडेंट्स का हंगामा बढ़ता देख पुलिस को जबरन कैंपस खाली कराना पड़ा. इस दौरान स्टूडेंट्स व पुलिस के साथ काफी धक्का-मुक्की भी हुई. कुछ स्टूडेंट्स ने कैंपस में तोड़-फोड़ भी की. इस दौरान पुलिस ने स्टूडेंट्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके बाद काफी भीड़ जम गयी. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्ला बल प्रयोग भी करना पड़ा. इस दौरान कई लोगों को चोट भी आयी. मजिस्ट्रेट ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को स्टूडेंट्स को चिह्नित कर एफआइआर करने को कहा है. स्टूडेंट्स की पहचान सीसीटीवी से की जायेगी.
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ राकेश कुमार ने कहा कि प्रोमोट करने को लेकर कोई नोटिस एआइसीटीइ या यूजीसी से नहीं आया है. पिछले साल यूजीसी की ओर से नोटिस जारी हुआ था, उसी आधार पर स्टूडेंट्स को प्रोमोट किया गया था. इस बार कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. इस कारण यूनिवर्सिटी कोई फैसला नहीं ले सकती है. परीक्षा निर्धारित 17 फरवरी से ऑफलाइन आयोजित होगी. इंजीनियरिंग सत्र 2020-24 के स्टूडेंट्स का कहना है कि सत्र नौ माह विलंब से चल रहा है. इस कारण प्रोमोट कर सत्र को पटरी पर लाया जाये.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि इससे पहले पिछले सप्ताह स्टूडेंट्स ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. अब स्टूडेंट्स प्रोमोट करने की मांग कर रहे हैं. प्रोमोट करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स 11 बजे एकेयू गेट पर पहुंच गये थे. भीड़ जुटने के बाद स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार डॉ राकेश कुमार का घेराव किया. इस दौरान स्टूडेंट्स सभी प्रोमोट करने की मांग करने लगे. कुछ ग्रुप ऑनलाइन एग्जाम की भी मांग कर रहे थे.
Also Read: Bihar News: पटना में बंटवारे को लेकर गोतनी की कर दी हत्या, बाढ़ में छह गोली मार कर किसान की ले ली जान
रजिस्ट्रार ने स्टूडेंट्स को शांत कराते हुए कहा कि एग्जाम ऑफलाइन 17 फरवरी से शुरू हो जायेगा. इसके बाद वो चले गये. रजिस्ट्रार के जाने के बाद स्टूडेंट्स अधिक आक्रोशित हो गये. इसके बाद गेट पर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स गेट को फांद कर कैंपस में प्रवेश कर गये. देर शाम तक हंगामा होता रहा, लेकिन स्टूडेंट्स बात मानने को तैयार नहीं थे. इस कारण पुलिस ने बल प्रयोग कर कैंपस को खाली कराया.