गणतंत्र दिवस परेड की गांधी मैदान में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल
प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े द्वारा शुक्रवार को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया. इससे पूर्व उन्होंने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण किया.
लाइफ रिपोर्टर@पटना
प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े द्वारा शुक्रवार को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया. इससे पूर्व उन्होंने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) सुश्री स्वीटी सहरावत, अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि पूरी गरिमा एवं शान के साथ 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा. गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगा. ये पहलू है सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन एवं विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रति सौजन्यता तथा प्रोटोकॉल. उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी सहित 21 कंपनियां परेड में भाग ले रही हैं. 39 प्लाटून कमांडर और कुल 1083 जवान परेड में शामिल रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है