कैंपस : अरविंद महिला कॉलेज में जेपी आंदोलन के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन

अरविंद महिला कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से शनिवार को जेपी आंदोलन के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:42 PM

संवाददाता, पटना अरविंद महिला कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से शनिवार को जेपी आंदोलन के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि सह वक्ता मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जेपी आंदोलन के संस्मरणों व वर्तमान परिवेश में इसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की जीवंतता में युवाओं की सक्रियता से राष्ट्रीय विकास के सभी पक्षों को बताया. साथ ही बताया कि जेपी व कुलदीप नैयर के विचारों के आलोक में आज युवाओं को एक बार पुनः चिंतन करने की आवश्यकता है. वहीं, जेपी आंदोलन स्वर्ण जयंती समिति के अध्यक्ष अनुपम कुमार व संयोजक डॉ मनोज मिश्रा ने अपने संस्मरण और आयोजन की उपादेयता को उजागर किया. प्रधानाचार्या प्रो साधना ठाकुर, प्रो अंजली प्रसाद, प्रो योगेन्द्र कुमार, डॉ मधुलिका सिन्हा, डॉ नीता लखैयार, पूजा, निशा समेत अन्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version