वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर सिन्हा लाइब्रेरी में समारोह का आयोजन
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सिन्हा लाइब्रेरी में बुधवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर समारोह आयोजित किया गया
संवाददाता, पटना
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सिन्हा लाइब्रेरी में बुधवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर समारोह आयोजित किया गया. समारोह का उद्घाटन पटना के डीडीसी समीर सौरभ, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमृत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. समीर सौरभ ने वाजपेयी की जीवनी की चर्चा की. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने अपना पूरा जीवन देश एवं समाज के हित में लगा दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर चर्चा की. कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बड़ी संख्या में जिले के शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है