बिहार में मुखिया चुनाव से जुड़े Funny Videos हो रहे वायरल, पत्नी को चुनाव लड़ाने की अनोखी दलील, देखें वीडियो

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की घोषणा हो गयी है. उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में उतरकर ताल ठोक दिया है. नामांकन का दौर भी जारी है. इस बीच चुनाव प्रचार भी जोर-शोर पर चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2021 3:54 PM

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की घोषणा हो गयी है. उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में उतरकर ताल ठोक दिया है. नामांकन का दौर भी जारी है. इस बीच चुनाव प्रचार भी जोर-शोर पर चल रहा है.

मुखिया चुनाव में प्रचार के कई अलग-अलग तरीके आजमाए जा रहे हैं. वहीं मुखिया चुनाव को लेकर कई दिलचस्प वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल के दिनों में यूट्यूब चैनल का क्रेज तेजी से बढ़ा है. वहीं कई यूट्यूबर अपने-अपने चैनल के जरिये फनी वीडियो भी पंचायत चुनाव से जोड़कर बना रहे हैं. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक संवाददता ने मुखिया उम्मीदवार से तालिबान के बारे में पूछा. साथ ही मास्क ना लगाने का भी कारण पूछा और फूल माला से लदे उम्मीदवार को फोटो सेशन के नाम पर बुलाकर साइड ले गये. वीडियो में दिखता है कि रिपोर्टर ने मुखिया प्रत्याशी को दनादन दो चांटा जड़ दिया और फिर मुखिया जी जिन्दाबाद का नारा लगाकर सबसे सामने ले गया.

https://twitter.com/Zeeshan98606675/status/1436933979198803972

इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. लोगों ने इसे जमकर शेयर किया. वहीं जब इस वीडियो की हकीकत का पता लगाया गया तो जानकारी मिली कि ये एक यूट्यूबर का प्लान्ड वीडियो शूट था. जिसमें रिपोर्टर और मुखिया उम्मीदवार दोनों की भूमिका स्क्रिप्ट के अनुसार निभाया जा रहा था.

Also Read: चिराग का पत्र: रामविलास पासवान को भारत रत्न दिलाने की सीएम नीतीश करें अनुशंसा, जयंती पर रहे राजकीय अवकाश

वहीं सोशल मीडिया पर मुखिया चुनाव से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक यूट्यूबर से पूछा जा रहा है कि मुखिया चुनाव में वो खुद उम्मीदवार बनने के बदले अपनी पत्नी को दावेदार क्यों बनाए हुए हैं. जवाब में युवक कहता है कि उसने बहुत चालाकी से अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है.

इसके पीछे उसकी दलील है कि जब उसकी पत्नी उससे यानी अपने पति से, सास से ननद से और अपने ससुर तक से लड़कर जीत सकती है तो भला वो मुखिया पद पर लड़कर क्यों नहीं जीत सकती. बता दें कि बिहार में अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाकर कई लोग मुखिया पति या सरपंच पति कहलाते हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version