Video : बक्सर में जुए के लिए नहीं दिया पैसा तो दोस्त ने पीट कर किया अधमरा, अस्पताल में चल रहा इलाज

बक्सर के बाली गांव के रहने वाले भुअर पासवान शुक्रवार को अपने घर पर थे. शाम को वह अपने घर के गली में जा रहे थे. इसी बीच उसके तीन दोस्त दारोगा पासवान, लोरिक पासवान और पगल पासवान मौके पर पहुंचे और उसे गली में घेर लिया. साथ ही जुआ खेलने के लिए उससे रुपये की मांग करने लगे.

By Anand Shekhar | September 10, 2022 9:15 PM
an image

लिया बक्सर. सोनवर्षा ओपी थाना के बाली गांव में दो हजार रुपये जुए के लिए पैसे नहीं देने पर दोस्तों ने दूसरे दोस्त को पहले अधमरा होने तक पीट दिया. इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसे पहले उठाकर दीवार पर पटका. जब वह नहीं मरा तो फिर अपने पैरों से उसके सीने और सिर पर मारता रहा. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

पुलिस महकमे में हड़कंप

वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही आरोपित की तलाश में जुट गयी. हालांकि आरोपित भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस ने उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

पैसे नहीं देने पर दोस्त ने पीटा 

बताया जाता है कि बाली गांव के रहने वाले भुअर पासवान शुक्रवार को अपने घर पर थे. शाम को वह अपने घर के गली में जा रहे थे. इसी बीच उसके तीन दोस्त दारोगा पासवान, लोरिक पासवान और पगल पासवान मौके पर पहुंचे और उसे गली में घेर लिया. साथ ही जुआ खेलने के लिए उससे रुपये की मांग करने लगे तो पैसे को लेकर उसने विरोध किया. पैसे नहीं देने पर दोस्त उसे पिटने लगे. फिर दारोगा पासवान ने उसे लात घूसे से मारते हुए दीवार पर पटक दिया. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. दारोगा पासवान ने उसे इतना पीटा की वह अधमरा हो गया. भुअर की पिटाई के बाद उसके जेब से दो हजार रुपये निकाल लिए. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल कर दिया.


युवक अस्पताल में भर्ती 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए नावनगर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वही घटना के बाद पुलिस तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. वही जख्मी के बयान पर उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

Also Read: Patna Crime : पहले किया पार्टी, फिर मदद के बहाने दोस्त ने बुलाया और करवा दी हत्या
गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी 

पुलिस ने शुक्रवार की शाम तीनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. हालांकि तीनों भागने में सफल रहे. पुलिस तीनों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. सोनवर्षा ओपी अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि जुए के लिए दो हजार रुपये नहीं देने पर तीनों दोस्तों ने एक दोस्त की पिटाई कर दी. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. उसका इलाज चल रहा है. तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द तीनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Exit mobile version