25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के बैंक्वेट हॉल में हो रही थी जुआबाजी, शराब का भी था इंतजाम, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

जक्कनपुर थाने की पुलिस ने बैंक्वेट हॉल में छापेमारी कर पांच लोगों को जुआ खेलते पकड़ लिया. मौके पर शराब पीने का भी पूरा इंतजाम था. लेकिन मौके से पकड़े गए लोगों में से किसी के भी शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है.

पटना के जक्कनपुर थाने के मीठापुर सब्जी मंडी के समीप स्थित ओम सांई बैंक्वेट हाल में जुआबाजी हो रही थी और शराब पीने के भी पूरे इंतजाम थे. इसका खुलासा उस समय हुआ जब जक्कनपुर थाने की पुलिस ने बैंक्वेट हॉल में छापेमारी की और पांच लोगों को पकड़ लिया. हालांकि, कुछ अन्य लोग निकल भागने में सफल रहे. छापेमारी में मौके से पुलिस ने 4.16 लाख नकद, ताश के पत्ते, बीयर व शराब की एक-एक बोतल, एक खाली बोतल आदि बरामद की है..

धारा 30 ए तहत प्राथमिकी दर्ज 

पकड़े गये लोगों में बेऊर निवासी पवन कुमार सिंह, श्रीकृष्णापुरी राजापुर निवासी अभिमन्यु पटेल, बोरिंग केनाल रोड आनंदपुरी निवासी हेमंत कुमार, गांधी मैदान गोलघर निवासी इंदु शेखर सिंह और बेऊर सिपारा निवासी रवि कुमार शामिल हैं. ये सभी प्रोपर्टी डीलर व भवन निर्माण की सामग्री यथा सीमेंट, छड़ आदि के दुकानदार हैं. इन सभी के खिलाफ बंगाल जुआ अधिनियम व बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 ए की धाराओं के तहत जक्कनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की की गयी है.

किसी के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई

पुलिस ने सभी लोगों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच भी की, हालांकि किसी के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई. जक्कनपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार के अनुसार, बैंक्वेट हॉल से नकद, ताश के पत्ते के साथ शराब की बोतलें भी बरामद की गयी है. हॉल के अंदर कई अन्य भी मौजूद थे और संभवत: उन लोगाें ने ही शराब पी होगी. लेकिन वे लोग वहां से पहले ही निकल गये थे. सभी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

बेगूनाह बताते हुए छोड़ने के लिए बनाया गया दबाव

इन सभी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जब न्यायालय के पास उपस्थित कराने के लिए ले जाने लगी तो काफी संख्या में लोग थाना परिसर में जुट गये. उन लोगों का कहना था कि ये लोग हॉल के गेट के बाहर थे, लेकिन फिर भी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस पर लोगों ने आरोप लगाया कि गलत ढंग से सभी को केस में फंसा दिया गया है. पुलिस द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर गिरफ्तारी की गयी. हालांकि पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों के साथ सभी को न्यायालय में पेशी करा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें