Bihar Flood: बिहार में गंडक, कोसी और महानंदा सहित उनकी सहायक नदियों में उफान की आशंका है. जल संसाधन विभाग के बाढ़ प्रबंधन सुधार सहायक केंद्र, पटना ने पूर्वानुमान जारी कर बाढ़ की चेतावनी दी है. विभाग ने शुक्रवार रात 12 बजे वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज से छह लाख क्यूसेक और शनिवार दोपहर 12 बजे वीरपुर स्थित कोसी बराज से 6.81 लाख क्यूसेक पानी प्रवाहित होने की आशंका जाहिर की है. इसे देखते हुये क्षेत्रीय अभियंताओं को अगले 48 घंटे तक संवेदनशील स्थानों पर कैंप करने का निर्देश दिया गया है. विभाग के अंतर्गत सभी पदाधिकारियों का अवकाश अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.
अतिरिक्त अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति
बाढ़ की संभावना को देखते हुए विभागीय स्तर पर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक की गई. इसमें बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण एवं अभियंता प्रमुख, मुख्यालय सहित वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. उच्चस्तरीय बैठक के दौरान स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्णय लिये गये. सभी स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण कराया गया है. साथ ही आवश्यकतानुसार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों के बेहतर पर्यवेक्षण के लिए अतिरिक्त अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.
नेपाल में हो रही आफत की बारिश
विभाग ने कहा है कि शुक्रवार से नेपाल प्रभाग में निरंतर अत्यधिक और अप्रत्याशित बारिश जारी है. इसके फलस्वरूप आगामी 48 घंटों के दौरान नेपाल प्रभाग से निकलने वाली गंडक, कोसी, महानंदा आदि नदियों में अप्रत्याशित जलश्राव प्रवाहित होने की संभावना है. संभावित आपदा की स्थिति के मद्देनजर संबंधित जिला प्रशासन को भी सभी आवश्यक एहतियाती कार्रवाई करने, तटबंध के नदी भाग में रहने वालों को अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ आपदा के लिए जिला प्रशासन के स्तर से गश्ती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. सभी तटबंधों और संरचनाओं के सुरक्षार्थ लगातार निगरानी और चौकसी बरती जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार के इन 13 जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा, आपदा विभाग ने जारी किया अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग ने कोसी और गंडक बेसिन के आसपास के लोगों को किया अलर्ट
मौसम विभाग ने कोसी एवं गंडक बेसिन के इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. विभाग ने बताया कि नेपाल में भारी बारिश के कारण 27 सितम्बर की शाम छह बजे कोसी बैराज से काफी मात्रा में पानी डिस्चार्ज किया गया है. लगातार वर्षापात के कारण कोसी और गंडक का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कोसी और गंडक बेसिन के आसपास की जनसंख्या को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है.
इस वीडियो को भी देखें: अशोक चौधरी को जदयू में मिला प्रमोशन