जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन : गांधी मैदान आम लोगों के लिए बंद, सुरक्षा के होंगे पुख्ता प्रबंध

गांधी मैदान में एक मार्च को आयोजित होने वाले जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. इस दौरान 500 से अधिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की जायेगी.

By Pritish Sahay | February 29, 2020 6:43 AM
an image

पटना : गांधी मैदान में एक मार्च को आयोजित होने वाले जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. इस दौरान 500 से अधिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

इसके साथ ही डीएम व एसएसपी ने गांधी मैदान का निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बताया जाता है कि 29 फरवरी से ही गांधी मैदान को आम लोगों के लिए बंद कर दिया जायेगा और चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती कर दी जायेगी.

क्यूआरटी की टीम को डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान व जिला नियंत्रण कक्ष के पास एक मार्च के अहले सुबह से तैनात कर दिया जायेगा. यह टीम किसी भी स्थिति में निबटने में सक्षम होगा. खास बात यह है कि किसी को भी गांधी मैदान के अंदर बिना जांच के प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. इसके लिए गांधी मैदान के हर प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी मशीन लगायी जायेगी.

इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से गांधी मैदान की निगरानी होगी. मुख्यमंत्री व अन्य वीवीआइपी को गेट नंबर एक से गांधी मैदान के अंदर प्रवेश कराया जायेगा. इसके अलावा दमकल, एंबुलेंस की तैनाती गांधी मैदान के चारों ओर की जायेगी. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये गये हैं.

कहां कर सकेंगे वाहनों की पार्किंग

पार्किंग स्थल वाहनों की किस्म क्षमता

बांसघाट बड़े व छोटे वाहन 2500

हार्डिंग रोड के किनारे छोटे वाहन 1000

पटना हाइ स्कूल ग्राउंड छोटे वाहन 150

गर्दनीबाग रोड नं 11 का फ्लैंक बड़े वाहन 100

मीठापुर बस स्टैंड के भीतर बड़े वाहन 300

जीरोमाइल से मीठापुर तक सड़क किनारे बड़े वाहन 300

माेइनुलहक स्टेडियम परिसर छोटे वाहन 300

शाखा मैदान छोटे वाहन 50

राजेंद्र नगर गोलंबर बड़े वाहन 50

पटना कॉलेज छोटे वाहन 100

साइंस कॉलेज छोटे वाहन 300

सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर के सुरक्षा प्राप्त/

सामने, कलेक्टेरिएट परिसर, एसकेएम पासधारक

के सामने वाहन 600

Exit mobile version