गांधी मैदान : जाम से राहत नहीं

. राजधानी के गांधी मैदान इलाके में लगातार चौथे दिन जाम की स्थिति बनी रही. गुरुवार को एक्जीबिशन रोड से गांधी मैदान मुख्य सड़क पर गाड़ियों की संख्या अधिक हो जाने के कारण करीब एक किलोमीटर तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:08 PM
an image

पटना . राजधानी के गांधी मैदान इलाके में लगातार चौथे दिन जाम की स्थिति बनी रही. गुरुवार को एक्जीबिशन रोड से गांधी मैदान मुख्य सड़क पर गाड़ियों की संख्या अधिक हो जाने के कारण करीब एक किलोमीटर तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. दोपहर करीब 2 बजे गेट नंबर पांच के पास बने गोलंबर पर चारों तरफ से आ रही गाड़ियों को रेंग-रेंग कर करीब एक किलोमीटर तक जाम झेलना पड़ा. वहीं जेपी गोलंबर व एसबीआइ बैंक के नीचे रास्ते पर गाड़ी पार्क होने की वजह से भी वाहनों को आने-जाने में समस्या झेलनी पड़ी. दोपहर करीब 3 बजे वाहनों की संख्या कम होते ही जाम धीरे-धीरे खुलने लगी. वहीं करगिल चौक से राम गुलाम चौक पर भी मेट्रो निर्माण के कारण सड़कों का चौड़ीकरण घट जाने के कारण व वाहनों के परिचालन से जाम की स्थिति बनी रही. वहीं सड़क पर खड़ी यातायात पुलिस से भी जाम से राहत नहीं मिल पर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version