गांधी मैदान ब्लास्ट: PM MODI की रैली में बम फोड़ने वाले 4 दशहतगर्दों को फांसी, 2 को उम्रकैद की सजा

गांधी मैदान ब्लास्ट: पटना के गांधी मैदान में 27 अक्तूबर, 2013 को हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में नौ दोषियों को सजा का आज ऐलान कर दिया गया है. एनआईए कोर्ट ने 4 को फांसी की सजा और 2 को उम्र कैद की सजा सुनाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2021 4:23 PM

पटना के गांधी मैदान में 27 अक्तूबर, 2013 को पीएम नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट में आज एनआइए कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. अपना जजमेंट पढ़ने के बाद जज गुरविंदर सिंह ने सभी दोषियों को सजा का ऐलान किया. एनआईए कोर्ट ने 4 को फांसी की सजा और 2 को उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं 2 अन्य दोषियों को 10-10 साल की सजा दी गई है और 1 दोषी को 7 साल की सजा दी गई है.

2013 को किये गये इस बम ब्लास्ट मामले में आठ साल बाद 27 अक्तूबर के दिन ही पटना के विशेष एनआइए कोर्ट ने नौ आतंकियों को दोषी करार दिया. आज 1 नवंबर को सजा सुनाई गयी है. 9 दोषियों में इम्तियाज अंसारी, हैदर अली, नोमान अंसारी और मुजीबुल्लाह को फांसी की सजा सुनाई गई. वहीं उमेर सिद्दीकी और अजहरुद्दीन को उम्रकैद की सजा तो अहमद और फिरोज को 10- 10 साल की सजा सुनाई गई. इफ्तिखार को 7 साल की सजा मिली. बता दें कि हुंकार रैली के दौरान गांधी मैदान व पटना रेलवे जंक्शन पर सिलसिलेवार बम विस्फोट किया गया था. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी थी और सैंकड़ों लोग घायल हो गये थे.

पटना में हुए बम ब्लास्ट का केस गांधी मैदान व पटना रेल थाने में दर्ज किया गया था. बाद में इस केस को एनआइए को सौंप दिया गया था. इस ब्लास्ट कांड में कुल 11 आरोपित बनाये गये थे. एक आरोपित नाबालिग होने की वजह से अलग से उसके मामले में सुनवाई की गयी. एनआइए ने 10 अभियुक्तों के खिलाफ 22 अगस्त, 2014 को आरोप पत्र दाखिल किया था.

Also Read: बिहार रेजिमेंट स्थापना दिवस: जय बजरंगबली का नारा लगाकर दुश्मनों पर टूट पड़ते हैं जवान, जानें पराक्रम की कहानी

सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर बेऊर जेल में कैद किया गया था. पिछले दिनों 27 अक्तूबर को एनआइए कोर्ट में सुवनायी की गई थी जिसमें एक आरोपी फखरुद्दीन को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया. जबकि बांकी नौ आरोपितों को दोषी पाया गया था.

पटना बम ब्लास्ट मामले में दोषी पाए गए नौ आतंकियों में रांची के छह, यूपी के एक और रायपुर के दो हैं. रांची के इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम, हैदर अली उर्फ अब्दुल्लाह उर्फ करिया उर्फ ब्लैक ब्यूटी, नुमान अंसारी, इफ्तिखार आलम, फिरोज आलम उर्फ फिरोज असलम और मोजिबुल्लाह अंसारी के अलावा रायपुर के उमर सिद्दीकी, अजहरूद्दीन और यूपी मिर्जापुर के अहमद हुसैन को सजा सुनाई गई है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version