पटना के गांधी मैदान थाने के तीन दारोगा और एक महिला सिपाही पर झारखंड की छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस लेने की जगह उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगा है. शर्मनाक बात यह है कि पीड़िता को तीन दिनों तक थाने में रखा, प्रताड़ित कर उससे कहा गया कि अगर केस किया तो तुम्हारे घर वालों को जेल भेज देंगे. इस बात से वह इतना डर गयी कि वह थाने से वापस लौट गयी. इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने मीडिया में बयान दिया है.
वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचा मामला..
सूत्रों की मानें तो एसएसपी और आइजी तक यह मामला पहुंच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. तीन दारोगा और एक महिला सिपाही पर इस तरह की घटना का आरोप लगा है. पीड़िता ने बताया कि पटना जंक्शन पर तैनात जीआरपी जवान से ऑनलाइन परिचय हुआ था. दोनों एक-दूसरे से बात करने लगे. गया में भी एक बार भेंट हुई थी. दोनों ने एक साथ जीवन गुजारने की कसम खायी थी. फरवरी में उसे शादी के लिए पटना बुलाया था.
गांधी मैदान स्थित होटल में शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
दरअसल, शादी का झांसा देकर झारखंड की रहने वाली एक छात्रा के साथ जीआरपी, पटना जंक्शन के एक जवान ने दुष्कर्म किया. जीआरपी के जवान ने उसे झारखंड से बुलाया. इसके बाद गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक होटल में ले गया. वहां दोनों ने शादी की. 3 फरवरी को दिन-रात और 4 फरवरी को दोपहर तक दोनों होटल में रहे. उसके बाद जवान ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया. यह आरोप है झारखंड की रहने वाली पीड़िता का. पीड़िता ने बताया कि चार फरवरी को झारखंड जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंची, उसी समय आरोपी वहां पहुंचा और वह मेरा मोबाइल लेकर भाग गया. वह खोजते-खोजते जीआरपी पहुंची तो देखा वह वहीं पर है. जब वह अंदर जाने लगी तो वहां से भाग गया.
तीन दिन थाने में बैठाया, और फिर..
पीड़िता ने बताया कि मैंने जीआरपी में लिखित आवेदन देना चाह रही थी कि पर नहीं लिया गया. वहां से फिर गांधी मैदान थाना पहुंची. पीड़िता का आरोप है कि उस थाना में मुझे तीन दिन रखा गया. महिला सिपाही से पिटवाया गया. वहां मुझे धमकी दी गयी कि जो कह रहे हैं वैसा करो नहीं तो तुम्हारे मां-बाप काे भी जेल भेज देंगे. थक हारकर झारखंड वापस चली गयी. इस मामले में जीआरपी थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि जिस जीआरपी जवान पर आरोप लगा है वह पटना जंक्शन का जवान है. मामला गांधी मैदान थाना का है. गांधी मैदान थाना की पुलिस आयी थी. गांधी मैदान अपर थानेदार परितोष कुमार ने बताया कि मुझे इस घटना के बारे में जानकारी नहीं हैं. बड़ा बाबू छुट्टी पर हैं.
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं..
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी ने इस मामले को लेकर कहा कि यह मामला काफी शर्मनाक है. छात्रा अपना बयान और पूरी घटना बिहार महिला राज्या आयोग में आकर बताये. इस मामले की जानकारी नहीं है. मामला में आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
पटना के एसएसपी बोले..
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि घटना और आरोप दोनो काफी गंभीर है. मामले की जांच करायी जायेगी. छात्रा से पुलिस बात भी करेगी. छात्रा को आवेदन देने को कहा जायेगा. प्राथमिकी दर्ज होगी और जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन सभी पर कार्रवाई होगी.