गांधी सेतु : दो ट्रक समेत तीन वाहन हुए खराब, दो घंटे तक फंसे रहे लोग

मंगलवार की शाम महात्मा गांधी सेतु हाजीपुर से पटना आने वाले पूर्वी लेन में पाया संख्या 12 के पास एक ट्रक और पाया संख्या 30 के समीप में एक अन्य चारपहिया वाहन खराब हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 12:27 AM
an image

संवाददाता, पटना सिटी मंगलवार की शाम महात्मा गांधी सेतु हाजीपुर से पटना आने वाले पूर्वी लेन में पाया संख्या 12 के पास एक ट्रक और पाया संख्या 30 के समीप में एक अन्य चारपहिया वाहन खराब हो गया. इसके कारण हाजीपुर से पटना आने वाले लेन पर जाम लग गया. इसी बीच यात्री शेड के पास भी पटना से हाजीपुर जाने वाले लेन पर एक ट्रक खराब हो गया, जिससे सेतु पर वाहनों की कतार लग गयी. इस दौरान सेतु पर तैनात यातायात पुलिस और वैशाली जिला पुलिस ने क्रेन की मदद से खराब हुए वाहनों को साइड कराया. इसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन सेतु पर हो सका. एक लेन पर परिचालन होने की स्थिति में जाम की समस्या दो घंटे से अधिक समय तक कायम थी. यात्री शेड के पास ट्रक के खराब होने की स्थिति में पटना से हाजीपुर जाने वाले लेन पर वाहनों का परिचालन भी धीरे-धीरे हो रहा था. इस दौरान वहां पर परिचालन वनवे कर दिया गया है. वहीं पूर्वी लेन पर पाया संख्या 45-46 के पास भी जाम था, जिससे हाजीपुर की तरफ से आने वाले यात्रियों को परेशानी हुई. दरअसल, सेतु व एनएच की सड़कों पर वाहनों का दबाव त्योहार की वजह से दिख रहा था. इसी बीच वाहन की खराबी से यात्रियों की फजीहत बढ़ गयी. कार्तिक पूर्णिमा व हरिहर क्षेत्र मेला को लेकर सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ा है. यातायात डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सेतु व एनएच पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version