9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2022 : पटना में सोने और हीरे जड़ित मुकुट के साथ बिराजेंगे लाल बाग के राजा

पटना के महाराष्ट्र मंडल परिसर में गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई से मंगवाई गई भगवान गणेश की 6 फुट ऊंची प्रतिमा विराजमान होगी. यहां सोने के रत्न से जड़ित मुकुट से श्रीश्री गणेश का शृंगार किया जायेगा. मुकुट में पांच कैरेट का हीरा भी लगाया गया है.

पटना. 31 अगस्त को कड़े पहरे के बीच महाराष्ट्र मंडल परिसर में लाल बाग के राजा भगवान गणेश बिराजमान होंगे. छह फीट ऊंची इस मूर्ति का विशेष निर्माण ब्रांद्रा (मुंबई) के दक्ष कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है. यहां सोने के रत्न से जड़ित मुकुट से श्रीश्री गणेश का शृंगार किया जायेगा. मुकुट में पांच कैरेट का हीरा भी लगाया गया है. इस लिहाज से इस बार मूर्ति की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से विशेष बल की मांग की गयी है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.

सुबह 10:30 बजे प्राण प्रतिष्ठा, सात दिनों का कार्यक्रम

महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोसले ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 31 अगस्त को सुबह 10:30 बजे मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा. प्रतिदिन पूजा स्थल की सजावट विशेष रूप से देश के विभिन्न स्थानों से मंगायी गयी फूलों से की जायेगी. यह धार्मिक अनुष्ठान सांगली के पुरोहित प्रशांत जहागीरदार करायेंगे.

भोसले ने बताया कि इस सात दिवसीय उत्सव में हर दिन विशेष कार्यक्रम किया जायेगा. दो सितंबर को महिलाएं एक-दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी. चार सितंबर को शाम में बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें समाज के बच्चों भक्ति संगीत और नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

श्रीश्री गणेशोत्सव का समापन छह सितंबर को होगा और इसी दिन मूर्ति का विसर्जन हो गया. शोभा यात्रा में तासगंव के गणेश झांझ पथक के 50 कलाकार अपनी कला के जलवे दिखायेंगे. मौके पर मंडल के अध्यक्ष बंसत सूर्यवंशी, विजय पाटिल, विट्टल घोड़के, शंकर किर्दत, जयचंद्र पवार, मिल्लकार्जुन आरले, विजय बाबर, राजेंद्र पवार, आनंद पवार, संतोष देवकर, संतोष पाटिल, संजय देवकर, सुनील माने आमोल जाधव, संजय शिंदे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें