13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में लड़कियों को अगवाकर दूसरे राज्यों में बेचने वाला गैंग सक्रिय, पुलिस मौन

राजधानी में लड़कियों को अगवा कर दूसरे राज्यों में बेचने वाला गैंग सक्रिय है. लड़कियों को अगवा कर दिल्ली, राजस्थान में अधिक उम्र के लोगों के हाथों बेचा जा रहा है. हाल के दिनो में करीब 10 लड़कियों को गायब किया जा चुका है. लेकिन पुलिस सक्रिय नहीं हो रही है. खोजबीन करने की बजाय लव अफेयर का मामला बता कर खामोश हो जा रही है. राजधानी के पोस्टल पार्क से गायब हुई लड़की अभी तक बरामद नहीं हुई है.

पटना : राजधानी में लड़कियों को अगवा कर दूसरे राज्यों में बेचने वाला गैंग सक्रिय है. लड़कियों को अगवा कर दिल्ली, राजस्थान में अधिक उम्र के लोगों के हाथों बेचा जा रहा है. हाल के दिनो में करीब 10 लड़कियों को गायब किया जा चुका है. लेकिन पुलिस सक्रिय नहीं हो रही है. खोजबीन करने की बजाय लव अफेयर का मामला बता कर खामोश हो जा रही है. राजधानी के पोस्टल पार्क से गायब हुई लड़की अभी तक बरामद नहीं हुई है.

गांधी मैदान के पास गायब बच्ची का कोई पता नहीं चला. कुछ साल पहले पटना सिटी से भी लड़की गायब हुई, जिसे बिहार महिला संगठन के दबाव के बाद पुलिस रिकवर कर पायी. लड़की को हरियाणा में बेचा गया था. इस दौरान पटना सिटी में एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ. पत्रकार नगर थाने के मामले में भी गिरोह के हाथ होने का खुलासा हुआ है. दूसरे राज्यों से बरामद हो चुकी हैं लड़कियांशहर से गायब लड़कियां देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा से बरामद हो चुकी हैं.

राजीव नगर की 16 साल की एक किशोरी को पटना पुलिस की मदद से दिल्ली से बरामद किया गया. वहीं जुलाई, 2018 में पटना सिटी की दो लड़कियों को बहला कर शातिर हरियाणा ले गये और उन्हें वहां बेच दिया. पटना पुलिस की मानें, तो इस मामले में पटना सिटी का एक दलाल व हरियाणा का एक आरोपित गिरफ्तार हुआ था. वहीं पिछले साल दिसंबर में पत्रकार नगर थाना इलाके की एक लड़की को झांसा देकर राजस्थान के चिरावां में बेच दिया गया. वहीं, उसकी शादी झुनझुन के विनोद से की गयी. पटना आने के बाद मामले का खुलासा हुआ. पटना जिले में इस साल जनवरी से जुलाई तक कुल 25 लड़कियों के गायब होने की सूचना थानों में दर्ज करायी गयी है.

पटना शहर में गायब लड़कियों के आंकड़े

  • – 13 जनवरी, 2019 को बहादुरपुर इलाके में कक्षा नौ में पढ़ने वाली दो लड़कियां गायब, कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज.

  • – मार्च, 2019 को आनंदपुरी इलाके से एक लड़की अपने प्रेमी बैजनाथ के साथ गायब हो गयी थी.

  • – 17 मार्च, 2019 को आलमगंज थाना क्षेत्र में एक छात्रा किताब लेने गयी, उसके बाद फिर नहीं लौटी.

  • – 31 मई, 2019 को पूर्वी लोहानीपुर के रहने वाले प्रमोद रजक की 14 साल की बेटी पिछले पांच महीने से लापता है.

  • – 27 अगस्त, 2019 को कंकड़बाग थाना इलाके के अशोक नगर की रहने वाली आठ साल की बच्ची लापता है.

  • – 31 अगस्त, 2019 को कंकड़बाग के आजाद नगर में नाना के घर आयी आठ साल की पिंकी 25 अगस्त से लापता है.

  • – 25 जनवरी, 2020 को पत्रकार नगर इलाके में कॉलेज आॅफ कॉमर्स में एडमिट कार्ड लेने गयी युवती का हुआ अपहरण.

गिरफ्तारी की मांगपत्रकार नगर से गायब युवती के वापस लौटने पर पुलिस पर सवाल खड़े हो गये हैं. क्योंकि छात्रा खुद ही अपराधियों के चंगुल से छूट कर आयी है. बिहार महिला समाज इस मामले को लेकर मुख्य सचिव अामिर सुबहानी से मिला था. लड़की के खरीद फरोख्त की आशंका जाहिर की गयी थी. पुलिस से मांग है कि इस तरह के गैंग जो लड़कियों का अपहरण करके उन्हें बेच रहे हैं, उन्हें पुलिस गिरफ्तार करे. पुलिस अगर 10 दिनों के भीतर लड़कियों के अपहरण करने वाले गिरोह को नहीं पकड़ती है और गायब हुई लड़कियों को वापस नहीं लाया गया, तो महिलाएं प्रदर्शन करेंगी.

निवेदिता झा, कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार महिला समाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें