पटना में नौकरी के नाम पर खाता खुलवा कर 80 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस की जांच में एक अहम जानकारी निकल कर सामने आयी है. पुलिस ने इस गिरोह के अब तक 24 खातों को खंगाला, जिसके बाद रकम के लेनदेन की, जो जानकारी पुलिस को मिली, वह चौंका देने वाली थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन खातों में करीब पांच करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है. वहीं, दो खातों में 80 लाख रुपये के ट्रांजेक्शन होने की बात सामने आयी है. देश के अलग-अलग शहरों में यह गिरोह एक्टिव है. मामला शहर के कंकड़बाग क्षेत्र का है.
पतंजलि में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
आरोपी नागेंद्र के मोबाइल में पुलिस को इस तरह के 24 खातों की जानकारी मिली. नागेंद्र ने ही पतंजलि में नौकरी दिलाने के नाम पर कंकड़बाग के रहने वाले माे. टुन्नू साहब का एक्सिस बैंक में और अनिल पासवान का एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया था. टुन्नू के खाते में एक ही दिन में 200 से 60 हजार रकम के करीब 66 लाख रुपये का ट्रांजक्शन हुआ था जबकि अनिल के खाते में 14 लाख का लेनदेन हुआ है.
बैंक से फोन आने पर हुआ था मामले का खुलासा
टुन्नू के खाते में आये 66 लाख में से साइबर अपराधियाें ने एक ही दिन में 63 लाख रुपये निकाल भी लिये. अनिल के खाते से भी 14 लाख की निकासी हो गयी. मालूम हो कि टुन्नू के खाते में 26 दिसंबर को ही दिन में 66 लाख का लेनदेन हुआ है. बैंक से सूचना आने पर उन्हें पता चला और खाते को बंद कराने एक्सिस बैंक चले गये. अनिल को भी बैंक से फोन गया और वे भी खाता बंद कराने बैंक गये. जब टुन्नू ने कंकड़बाग थाना में नागेंद्र पर केस दर्ज कराया, तो पुलिस ने नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.