मास्टर चाबी से बाइक उड़ा कर ~5000 में बेच देता था गिरोह
Patna News : पटना शहर में घूम-घूम कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पीरबहोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से चोरी की दो बाइक, दो मोबाइल फोन व मास्टर चाबी बरामद की है.
सफलता. बाइक चोरी करने वाले तीन शातिर धराये संवाददाता, पटना पटना शहर में घूम-घूम कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पीरबहोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से चोरी की दो बाइक, दो मोबाइल फोन व मास्टर चाबी बरामद की है. पकड़े गये चोरों में महेंद्रू निवासी बंटी खान, अमित कुमार और बकरी मंडी अजीमाबाद कॉलोनी निवासी शाहिल कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि कुछ दिनों से पीरबहोर थाने के गोविंद मित्रा रोड, खजांची रोड, दुरूखी गली, एनआइटी घाट, पीएमसीएच परिसर से लगातार बाइक चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बाइक चोरी होने वाली जगहों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को लगाया. इसके कारण पीरबहोर थाना को सफलता भी मिली और गोविंद मित्रा रोड में बाइक चोरी करने के प्रयास में रहे अमित कुमार को पकड़ लिया. इसके बाद इसकी निशानदेही पर महेंद्रू और अजीमाबाद में छापेमारी कर बंटी खान और शाहिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरोह ने पीरबहोर, गांधी मैदान इलाके से हाल के दिनों में दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इन लोगों ने पुलिस को उनलोगों के नामों की जानकारी दी है, जो बाइक को खपाने में सहयोग करते हैं. गिरोह बाइक की चोरी करने के बाद उसे महज पांच से दस हजार में बेच देता है. इसके बाद खरीदने वाला गिरोह उसे राघोपुर दियारा या सुदूर जगहों में फर्जी कागजात बना कर बेच देता है. पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है