पटना में गैंगवार के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग…
पटना में गैंगवार के खिलाफ गुरूवार को स्थानीय लोग सड़क पर उतरे और वे हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे
पटना में बुधवार को हुए गैंगवार के खिलाफ गुरूवार को लोग सड़क पर उतर गए. इस घटना के विरोध में सड़क जाम कर इन लोगों ने गोलीबारी में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बताते चलें कि बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने दीघा के बाटा मोड़ के पास रवि गोप के भाई राजू गोप और उनके ड्राइवर विकास कुमार को गोलियों से भून डाला था.
आननफानन में दोनों को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर ने राजू गोप के ड्राइवर विकास कुमार को मृत घोषित कर दिया था. वहीं राजू गोप की स्थिति भी चिंताजनक बना हुई है. बेहद गंभीर स्थिति में उनको भर्ती कराया गया था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दीघा-पटना सड़क मार्ग को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
सड़क जाम की सूचना मिलने पर दीघा, राजीव नगर थाने के साथ साथ आस पास के कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को हटवाया. पुलिस जाम कर रहे लोगों को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही इस घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके बाद सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.