कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गंगा घाट हुए तैयार
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गंगा घाटों को गुरुवार शाम तक पटना नगर निगम ने पूरी तरह तैयार कर दिया.
गायघाट और दीघा पाटीपुल पर सबसे बेहतर व्यवस्था संवाददाता, पटना कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गंगा घाटों को गुरुवार शाम तक पटना नगर निगम ने पूरी तरह तैयार कर दिया. गायघाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है. इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सबसे वृहद स्तर पर पटना नगर निगम ने वहीं प्रबंध किये हैं. दीघा पाटीपुल, घाट संख्या 83 से 93 तक और कृष्णा घाट व गांधी घाट जैसे बड़े घाटों पर भी नगर निगम ने इसके लिए विशेष प्रबंध किये हैं, क्योंकि इन घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है. यहां पानी में फिर से तीन से चार फुट की गहराई पर बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि लोगों को स्नान में किसी तरह की असुविधा नहीं हो. बैरिकेडिंग पर फ्रेश जाली भी लगायी गयी है. छठ के दौरान लगी लाइटों के साथ-साथ कुछ और लाइटें भी लगायी गयी हैं. शौचालय की संख्या भी बढ़ायी गयी है. चेंजिंग रूम और कंट्रोल रूम को भी दुरुस्त किया गया है. अन्य गंगा घाटों पर भी कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखकर ही छठ के दौरान की गयी बैरिकेडिंग को अब तक हटाया नहीं गया है. बंशी घाट, काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट जैसे घाट, जहां पानी का स्तर बहुत कम हो गया है, बैरिकेड को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है, ताकि लोगों को स्नान के लायक पानी की गहराई मिल सके. घाटों तक पहुंचने के लिए छठ के समय बने पहुंच पथ काे भी लाइट से सुसज्जित कर दिया गया है. इससे अहले सुबह बांसघाट, कलेक्टेरिएट व महेंद्रू घाट जैसे दूर स्थित घाटों पर स्नान के लिए जाने वाले लोगों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. घाट पर लोगों की हिफाजत के लिए स्नान के समय गोताखोर, नाविक आदि की तैनाती भी बीते वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी की गयी है. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान होगा. इसके लिए गुरुवार रात से ही पटना शहर में आसपास के लोगों का आना शुरू हो गया. शहर की भी एक बड़ी आबादी कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गंगा घाटों पर आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है