Photos: पटना के गांधी घाट पर चार महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर गंगा महाआरती का भव्य आयोजन शुरू हो गया है. मानसून के दौरान गंगा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस आध्यात्मिक आयोजन को स्थगित कर दिया गया था. अब गंगा नदी का जलस्तर सामान्य हो गया है. जिसके बाद बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने फिर से महाआरती का आयोजन शुरू कर दिया है.
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
गांधी घाट पर हर शनिवार और रविवार को गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में पटनावासी यहां पहुंचते हैं. इस शनिवार को भी जब गंगा तट पर जलते दीयों की रोशनी के बीच मंत्रोच्चार हुआ तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा की आरती में हिस्सा लिया और सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
अद्भुत होता है नजारा
गांधी घाट पर आयोजित महाआरती के दौरान सजा हुआ पूजा मंडप, जलती हुई दीपमालाएं और फूलों की सजावट अद्भुत लगती है. इस आयोजन के दौरान पूरे घाट का वातावरण पवित्र और सुंदर होता है. इस महाआरती में भाग लेने के लिए न केवल स्थानीय लोग बल्कि पर्यटक भी बड़ी संख्या में गांधी घाट पहुंचते हैं.
Also Read : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का दावा, बिहार के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना
Also Read : मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर कमेटी का सही से हो पुनर्गठन : पीयूष कुमार