23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganga Mahotsav: हरिद्वार की तरह पटना में भी होगा गंगा महोत्सव, घाट पर लगेगा हाट, सैंड आर्ट समेत कई प्रतियोगिताएं भी होंगी

Ganga Mahotsav: हरिद्वार की तरह पटना के एनआईटी घाट पर भी गंगा महोत्सव मनाया जाएगा. यह आयोजन 4 नवंबर को होगा. इस दिन घाट पर ही बाजार लगाया जाएगा, मैराथन, गीत-संगीत, रंगोली, सैंड आर्ट, फोटोग्राफी और कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

Ganga Mahotsav: गेटवे टू गॉड्स कहे जाने वाले हरिद्वार शहर में आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव की तर्ज पर पटना के एनआईटी घाट (गांधी घाट) पर 4 नवंबर को गंगा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान एनआईटी घाट पर बाजार भी लगाया जाएगा. महोत्सव में मैराथन, गीत-संगीत, रंगोली प्रतियोगिता, रेत कला प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसे अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

महोत्सव का उद्देश्य नदी के संरक्षण को बढ़ावा देना है

नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना में आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण को बढ़ावा देना, इसके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को उजागर करना तथा स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन बीएसएफ के सहयोग से आयोजित होने वाले आगामी गंगा महिला राफ्टिंग अभियान के फ्लैग-ऑफ समारोह का भी हिस्सा होगा. मंत्री ने कहा कि इस वर्ष के आयोजन को नदी महोत्सव के मॉडल कार्यक्रम के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें कई नदी शहरों के भाग लेने की संभावना है.

आयोजन के लिए 11 लाख रुपए कराए गए उपलब्ध

विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि गंगा महोत्सव के लिए पटना के जिला गंगा समिति को 11 लाख की राशि उपलब्ध कराई गयी है. महोत्सव में घाट पर हाट नामक कार्यक्रम भी शामिल होगा. विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से नमामि गंगे के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जायेगा.

महोत्सव में होंगी कई प्रतियोगिता

बच्चों को नदी संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी, जिनमें प्रश्नोत्तरी, फिल्म प्रदर्शन, जादू शो, कठपुतली शो, और चित्रकला प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. युवा पीढ़ी में नदी संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, इन चीजों में बदलाव के लिए 4 नवंबर तक करें आवेदन

नदी से जुड़ी कहानियों पर भी होगा सत्र

एक विशेष सत्र में नदियों की सांस्कृतिक यात्रा और उनसे जुड़ी कहानियों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. इस आयोजन में नमामि गंगे पर एक प्रदर्शनी भी होगी, जिसमें इस पहल के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जायेगा. इसके साथ ही, गंगा महोत्सव के उत्सव में एक छोटे खाद्य महोत्सव का भी आयोजन किया जायेगा.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें