Patna News : हरिद्वार के तर्ज पर एनआइटी घाट पर चार नवंबर को होगा गंगा महोत्सव

हरिद्वार में होने वाले गंगा महोत्सव के तर्ज पर पटना के एनआइटी घाट पर चार नवंबर को गंगा महोत्सव का आयोजन होगा. इस दौरान एनआइटी घाट पर हाट भी लगेगा और कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 1:02 AM
an image

संवाददाता, पटना : हरिद्वार में होने वाले गंगा महोत्सव के तर्ज पर पटना के एनआइटी घाट पर चार नवंबर को गंगा महोत्सव का आयोजन होगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से हो रहे इस आयोजन के दौरान एनआइटी घाट पर हाट भी लगेगा. महोत्सव में मैराथन, गीत-संगीत, रंगोली प्रतियोगिता, सैंड आर्ट प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना में होने वाले गंगा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण को बढ़ावा देना, इसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को उजागर करना और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि यह आयोजन बीएसएफ के सहयोग से आयोजित होने वाले आगामी गंगा महिला राफ्टिंग अभियान के फ्लैग ऑफ समारोह का भी हिस्सा होगा. मंत्री ने बताया कि इस वर्ष के कार्यक्रम को नदी उत्सव के माडल कार्यक्रम के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा. कई नदी शहरों द्वारा इसमें भाग लेने की संभावना है.

जिला गंगा समिति को मिले 11 लाख रुपये

विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि गंगा महोत्सव के लिए पटना की जिला गंगा समिति को 11 लाख रुपये दिये गये हैं. महोत्सव में घाट पर हाट नामक कार्यक्रम भी शामिल होगा. विभागों के स्टाल के माध्यम से नमामि गंगे के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जायेगा. नदी संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रश्नोत्तरी, फिल्म प्रदर्शन, जादू शो, कठपुतली शो व चित्रकला प्रतियोगिताएं व नुक्कड़ नाटक होगा. एक विशेष सत्र में नदियों की सांस्कृतिक यात्रा व उनसे जुड़ी कहानियों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. खाद्य महोत्सव भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version