13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पीएमसीएच से गायघाट तक गंगा पथ पर अप्रैल से फर्राटा भरेंगे वाहन, एक नवंबर के बाद शुरू होगा काम

गंगा नदी में पानी अधिक होने से प्लांट की शिफ्टिंग को लेकर काम पर असर पड़ा है. पानी कम होने के बाद जमीन सूखने में समय लगेगा.15 नवंबर के बाद ही वाहनों के आने-जाने पर निर्माण सामग्री का जुगाड़ संभव हो पायेगा.

प्रमोद झा: जेपी गंगा पथ पर दीघा से पीएमसीएच तक 7.5 किमी की लंबाई में आवागमन शुरू होने के बाद अब अगला पड़ाव गायघाट तक है. अगले साल अप्रैल में पीएमसीएच से गायघाट तक गंगा पथ पर वाहन से फर्राटा भर सकते हैं. यह खंड चालू होने से दीघा से गायघाट की दूरी तय करने में सिर्फ 15 से 20 मिनट लगेंगे. लोगों को अशोक राजपथ में लगनेवाले जाम से मुक्ति मिलेगी.

दिसंबर तक एलिवेटेड रोड तैयार करने का लक्ष्य था

जानकारों के अनुसार पहले दिसंबर तक गायघाट तक एलिवेटेड रोड को तैयार करने का लक्ष्य था. लेकिन गंगा नदी में पानी अधिक होने से काम शुरू करने में देरी हो रही है. पीएमसीएच से गायघाट के बीच 4.6 किमी एलिवेटेड रोड को तैयार करना है. इसमें 3.3 किमी तक पायाें पर सेगमेंट सेट करने का काम हो चुका है. सिर्फ 1.3 किमी में सेगमेंट सेट करना बाकी है. बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि अगले साल मार्च तक काम पूरा होने पर अप्रैल में इसे चालू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि दीघा से पीएमसीएच तक गंगा पथ चालू है. दीघा से पीएमसीएच की दूरी वहां से गायघाट की दूरी 4.6 किमी है.

15 नवंबर के बाद शुरू होगा काम

गंगा नदी में पानी अधिक होने से प्लांट की शिफ्टिंग को लेकर काम पर असर पड़ा है. पानी कम होने के बाद जमीन सूखने में समय लगेगा.15 नवंबर के बाद ही वाहनों के आने-जाने पर निर्माण सामग्री का जुगाड़ संभव हो पायेगा. पीएमसीएच से गायघाट तक 122 पायाें में से 99 पर सेगमेंट लांच हो चुका है. ऊपर उसे जोड़ने का काम चल रहा है. सिर्फ 23 पायाें के लिए सेगमेंट तैयार करना बाकी है. इसके बाद उसे लांच किया जायेगा. सेगमेंट तैयार करने का काम राजापुर पुल के पास प्लांट में होता है. अभी पानी होने से काम ठप है. बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि अगले माह दुर्गापूजा, दीवाली व छठ पर्व हैं. इसमें मजदूरों के घर जाने से भी काम पर असर पड़ेगा. इसलिए 15 नवंबर के बाद काम में तेजी आयेगी.

Also Read: Valmiki Nagar Tiger Reserve में आदमखोर बाघ का कहर, रेस्क्यू के लिये पटना जू से रवाना हुई टीम
गायघाट के पास होगी कनेक्टिविटी

एलिवेटेड रोड तैयार होने के बाद गायघाट के पास अशोक राजपथ से कनेक्टिविटी दी जायेगी, ताकि लोग गायघाट उतर कर आगे जा सके. दीघा की तरफ आने में लोग गायघाट के पास चढ़ेंगे. पटना कॉलेज के पास कृष्णा घाट में कनेक्टिविटी में अधिक काम होने के कारण उसे तैयार होने में समय लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें