एलसीटी घाट से गंगा पथ पर जाने के लिए अक्तूबर तक नया कनेक्टिविटी होगा. इससे लोगों को गंगा पथ पर आने-जाने में सुविधा मिलेगी. गंगा पथ से जोड़ने के लिए अशोक राजपथ में एलसीटी घाट के पास सड़क खोदने का का काम शुरू है. इसके लिए ट्रैफिक में बदलाव कर काम हो रहा है. बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि गंगा पथ की ओर से एलसीटी घाट की ओर आने के लिए सर्विस रोड का काम पूरा हो गया है. सड़क की पिचिंग हो गयी है.ब्रिज निर्माण का काम पहले हो चुका है. अब केवल अशोक राजपथ से कनेक्शन देने का काम बाकी है.
कुर्जी से राजापुर पुल जाने के दौरान एलसीटी घाट के पास लगभग 250 मीटर की लंबाई में सड़क में बदलाव होना है. इसके लिए काम शुरू हो गया है. सड़क खोदने का काम जारी है. इसके लिए ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. बदलाव में नीचे से ऊपर की ओर आते हुए एलसीटी घाट के पास सड़क सवा दो मीटर ऊंची होगी. इससे ब्रिज पर जाने में सुविधा होगी.
बिहार राज्य पथ विकास निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि गंगा पथ से एलसीटी घाट पहुंचने के लिए पहले 110 मीटर लंबा मिट्टी बांध पर सड़क बनायी गयी है. उससे आगे बढ़ने पर 90 मीटर का ब्रिज तैयार किया गया है. ब्रिज की ऊंचाई अधिक होने के कारण उस पर जाने के लिए एलसीटी घाट से सटे उत्तर वाली एक लेन सड़क को सवा दो मीटर ऊंचा किया जायेगा.
Also Read: बेतिया से पटना आकर लूटते थे ज्वेलरी की दुकानें, राजीवनगर में बेच चले जाते थे वापस, 8 लूटेरे गिरफ्तार
एलसीटी घाट के पास दक्षिणी लेन की सड़क से आनेवाले यू-टर्न लेकर गंगा पथ से होते हुए दीघा की ओर जायेंगे. अशोक राजपथ पर एलसीटी घाट के पास एक गोलंबर होगा, जिसका चक्कर लगा दाएं और बाएं लेन में आना-जाना होगा. बोरिंग केनाल रोड, आनंदपुरी, नेहरूनगर, पाटलिपुत्र और कुर्जी इलाके के लोग पीएमसीएच आने-जाने के लिए एलसीटी घाट से सीधे गंगा पथ होकर जा सकते हैं.