पटना के गंगा पाथ वे का किनारा अब पर्यटक स्थल के रूप में होगा विकसित, बनेगा वाटर स्पो‌र्ट्स सेंटर

गंगा पाथ वे एवं जेपी सेतु के किनारे या शुरुआत में आम लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. इस कारण से उसे विकसित करने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है. पाथवे के किनारे वाटर एडवेंचर्स स्पो‌र्ट्स सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा, ताकि पटना आने वाले हर पर्यटक वहां जा सकें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 1:39 PM

राजधानी में जेपी गंगा पाथ वे एक नया पर्यटन स्पाट बन चुका है. सरकार इसे और भी खुबसूरत बनाना चाहती है. गंगा नदी की शुरूआत और गंगा पाथ वे के बीच खाली जगहों को विकसित कर सुंदर बनाया जायेगा. पर्यटन विभाग ने इसके लिए खांका तैयार किया है. जेपी गंगा पथ के मुहाने पर पटना का पहला वाटर स्पो‌र्ट्स सेंटर का निर्माण होगा.

वाटर एडवेंचर्स स्पो‌र्ट्स सेंटर के रूप में होगा विकास 

राज्य सरकार के निर्देश पर अब पर्यटन मंत्री और विभाग के अधिकारी उन जगहों का जल्द निरीक्षण करेंगे, ताकि लोगों के लिए सुविधाएं बेहतर हो सकें. गंगा तट पर लोग सूर्यास्त का आनंद ले पायेंगे. जल्द ही यहां वाटर एडवेंचर्स स्पो‌र्ट्स सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां आम शहरवासियों के अलावे पटना आने वाले पर्यटक भी यहां घूमने आयेंगे. सेंटर में शहर के लोगों को मोटर बोट, टायराइड, जेट स्की स्कूटर आदि वाटर स्पोटर्स एक्टविटी करने को मिलेगी. वहीं, भविष्य में पैरासेलिंग वोट की सुविधा लोग ले सकेंगे.

जुट रही है भीड़

जेपी सेतु पथ के शुरुआत में देर शाम लोगों की भीड़ लगती है, लेकिन जब से गंगा पाथवे की शुरुआत की गयी है. पाथवे के किनारे पीएमसीएच, एएन सिन्हा एवं अन्य जगहों पर भी लोगों की भीड़ जुटने लगी है. शाम में शहरवासियों के लिए एक नया स्पॉट बन गया है, जहां बच्चों के साथ लोग समय बिताने पहुंच रहे है. इस भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग ने गंगा पाथवे के किनारे, रास्ते के बीच व सड़क के जुड़ाव की जगहों को विकसित करने का निर्णय लिया है, ताकि लोग वहां और सुखद आनंद ले सकें.

किनारे पर बैठने की भी होगी जगह

विभाग ने गंगा पाथ वे के किनारे पर लोगों के लिए बैठने की जगह भी बनाने का निर्णय लिया है, लेकिन अभी तक इसके लिए स्थल का चयन नहीं हो पाया है. जगह चयन करने के लिए जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश दिया जायेगा. जिसमें लोगों के लिए बैठने व टहलने के लिए जगह होगी.

Also Read: पटना की कृतिराज ने राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग में जीते तीन कांस्य, कॉमनवेल्थ गेम के लिए हुआ चयन
किनारों पर लगेंगे सुंदर वृक्ष व फूल

पर्यटन विभाग इन इलाकों में जगह-जगह पर सुंदर वृक्ष व फूल के पौधे लगाये जायेंगे. इसको लेकर वन पर्यावरण विभाग की सहायता ली जायेगी, ताकि उधर से आने-जाने वालों को एक सुंदर दृश्य दिखायी दे.

Next Article

Exit mobile version