17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PMCH पहुंचने में अब जाम से मिलेगी मुक्ति, गंगा पथ से अस्पताल को जोड़ने का काम जानें कबतक होगा पूरा

Patna News: गंगा पथ से होकर पीएमसीएच पहुंचने के लिए अगले माह तक इसे जोड़ने का काम पूरा हो जाएगा. पश्चिमी एलिवेटेड रोड पर गार्डर चढ़ाने का काम पूरा हो गया है. इस पथ से जाम से राहत मिल सकेगी.

Patna News: गंगा पथ से होकर पीएमसीएच पहुंचने के लिए अगले माह तक इसे जोड़ने का काम पूरा हो जायेगा. गंगा पथ से पीएमसीएच को जोड़ने के लिए बन रहे एलिवेटेड रोड में पश्चिमी एलिवेटेड रोड पर गार्डर चढ़ाने का काम पूरा हो गया है.

पांच गार्डर चढ़ाने का काम बाकी

पूरब साइड में एलिवेटेड रोड तैयार करने में पांच गार्डर चढ़ाने का काम बाकी है. इस माह के अंत तक गार्डर चढ़ाने का काम पूरा हो जायेगा. गार्डर चढ़ाने के साथ स्लैब कास्ट का भी काम साथ चलेगा. इसके बाद फिनिशिंग का काम होगा. अगले माह तक इसे पूरा कर लिये जाने की संभावना है.

बन रहे दो एलिवेटेड रोड

गंगा पथ से पीएमसीएच को जोड़ने के लिए 525-525 मीटर के दो-दो लेन का एलिवेटेड रोड तैयार हो रहा है. पीएमसीएच बाउंड्री से लेकर राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के बगल से 62 मीटर की फोर लेन सड़क तैयार हो रही है. इससे लोग पीएमसीएच के अंदर पहुंच सकेंगे.

Also Read: बिहार में जिस पथ से गुजरे थे भगवान महावीर, वहां ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बनेगा ब्रिज, जानें जगह
ऐसे रहेगा रूट

बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि गंगा पथ से पीएमसीएच के आने के लिए दीघा से साढ़े सात किलोमीटर से आगे 400 मीटर के पास यू टर्न लेकर बांयी लेन की सड़क से आना होगा. जबकि पश्चिम साइड में बने एलिवेटेड रोड से लोग गंगा पथ की ओर निकलेंगे.

जाम से मिलेगी राहत

गंगा पथ से पीएमसीएच के जुड़ जाने के बाद लोगों को अस्पताल पहुंचने में जाम नहीं मिलेगा.अशोक राजपथ में होनेवाले जाम से राहत मिलेगी. उत्तर बिहार से पीएमसीएच आनेवाले जेपी सेतु पार कर रोटरी के माध्यम से गोलंबर होते हुए गंगा पथ से पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें