नए साल में चालू होगा राजेंद्र सेतु का समानांतर पुल, उत्तर-दक्षिण बिहार के बीच 18 लेन पर दौड़ेगी गाड़ियां
Patna six lane bridge गंगा नदी पर बने एमजी सेतु के समानांतर नये एक्स्ट्रा डोज केबल फोरलेन पुल का निर्माण 14.5 किमी लंबाई में करीब 1794 करोड़ रुपये की लागत से दिसंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है.
गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु के समानांतर नये सिक्सलेन पुल का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा हो सकता है. इसके साथ ही गांधी सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण भी 2025 के अंत तक पूरा होने की संभावना है. इन दोनों पुलों के निर्माण के साथ ही गंगा नदी पर वर्तमान पुलों की संख्या तीन से बढ़कर पांच हो जायेगी. इसके साथ ही जेपी सेतु के समानांतर नये पुल का निर्माण भी जल्द शुरू होगा. चयनित निर्माण एजेंसी ने बेस कैंप का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना शुरू कर दिया है.
जेपी सेतु के पश्चिम में बनेगा 6 लेन रोड ब्रिज
जेपी सेतु के 180 मीटर पश्चिम यह सिक्स लेन रोड ब्रिज को बनना है. इसके लिए पटना जिला प्रशासन की ओर से पहले ही जमीन का सीमांकन कर लिया गया है. पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक दीघा घाट के समीप 19.88 एकड़, दीघा रोटरी के समीप 2.21 एकड़, जेपी सेतु वाया डक्ट स्पैन के समीप 3.04 एकड़ और पन्नापुर में 74.13 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हुआ है. इसमें ज्यादातर जमीन सरकारी है. इसका निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा किया जायेगा. वर्ष 2027 में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
नया सिक्स लेन पुल 8.15 किमी लंबा होगा
इसके साथ ही गंगा नदी पर कुल 18 लेन की सड़क हो जायेगी. जिससे वाहनों के आवागमन की सुविधा मिल सकेगी. इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी. इसके साथ ही जेपी सेतु के समानांतर नये पुल का निर्माण भी जल्द शुरू होगा. चयनित निर्माण एजेंसी ने बेस कैंप का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना शुरू कर दिया है. गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु के समानांतर नये सिक्सलेन पुल का निर्माण करीब 1137 करोड़ रुपये की लागत से करीब 8.15 किमी लंबाई में हो रहा है.
राजधानी में एमजी सेतु के समानांतर नये एक्स्ट्रा डोज केबल फोरलेन पुल का निर्माण 14.5 किमी लंबाई में करीब 1794 करोड़ रुपये की लागत से दिसंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है. इसमें 5.6 किमी हिस्सा गंगा के ऊपर बन रहे फोरलेन पुल सहित दोनों तरफ 8.9 किमी लंबी आठ लेन की मुख्य सड़क शामिल है.
एप्रोच रोड के के दोनों तरफ दो-दो लेन के सर्विस रोड का निर्माण भी शामिल है. इस पुल परियोजना में कुल 33 पीलर का निर्माण होना है. कुल निर्माण परियोजना का करीब 55 फीसदी काम पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें.. Traffic Jam: दुल्हन करती रही इंतजार, जाम में फंसा रहा दुल्हा, एक घंटे के सफर में लगे बीस घंटे