14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर पहुंचा गंगा विलास क्रूज, सैलानी आज सीताराम संग्रहालय से होंगे वाकिफ, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

बक्सर के रामरेखा घाट पर क्रूज के पहुंचने व शहर भ्रमण को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रविवार को सैलानी बक्सर के ऐतिहासिक धरोहरों समेत सीताराम संग्रहालय को देखेंगे. उसके बाद यह क्रूज छपरा के डोरीगंज के लिए प्रस्थान कर जायेगी.

13 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस के रविदास गंगा घाट से 31 सैलानियों से सवार गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर जलपाईगुड़ी के लिए रवाना की. 36 पर्यटकों की क्षमता और सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गंगा विलास क्रूज विदेशी सैलानियों को लेकर शनिवार की देर शाम बक्सर पहुंची. बक्सर के रामरेखा घाट पर क्रूज के पहुंचने व शहर भ्रमण को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

सैलानी सीताराम संग्रहालय से होंगे वाकिफ

रविवार को सैलानी बक्सर के ऐतिहासिक धरोहरों समेत सीताराम संग्रहालय को देखेंगे. उसके बाद यह क्रूज छपरा के डोरीगंज के लिए प्रस्थान कर जायेगी. सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने बताया की क्रूज के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि क्रूज के ठहराव के दौरान जहाज एवं पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर को-आर्डिनेटर, दंडाधिकारी समेत पुलिस बल प्रतिनयुक्त कर दिया गया है.

सैलानियों के भ्रमण के लिए चार वाहन की व्यवस्था

विदेशी सैलानियों को शहर भ्रमण के लिए चार वाहन की व्यवस्था भी की गयी है. वही क्रूज के ठहराव के दौरान जहाज, एवं पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में सदर एसडीओ और एसडीपीओ बक्सर रहेंगे. रामरेखा घाट जहां क्रूज का ठहराव होगा, वहां पर को-आर्डिनेटर, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

Also Read: बिहार की सीमा में 15 जनवरी को प्रवेश करेगा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, आठ दिन में इन शहरों से गुजरेगा
दंडाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये

रामरेखा घाट से लेकर भ्रमणशील स्थल तक के लिये, युद्ध स्मारक के लिये, सीताराम उपाध्याय संग्रहालय के लिए, नदी मोटर सह गश्ती दल व स्काॅट पार्टी के लिए भी दंडाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. पर्यटकों के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक के लिये अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. जबकि बक्सर और चौसा नगर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में बक्सर सीओ प्रियंका राय और चौसा प्रखंड के राजस्व अधिकारी चंद्र प्रकाश पांडेय को प्रतिनियुक्त किया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=pNk4EQltnMc

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें