Chhath: पटना में घटने लगा गंगा का जलस्तर, घाटों पर छठ को लेकर शुरू हुआ सफाई का काम

छठ पर्व के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दीघा घाट के समीप सड़क किनारे बैरिकेडिंग करायी जा रही है. ताकि किसी तरह का हादसा नहीं हो. जहां-तहां लोग वाहन पार्किंग नहीं करें इसके लिए अलग से जगह बनायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2022 9:00 AM

पटना में गंगा का जल स्तर घटने से घाटों को छठ पर्व के लिए तैयार करने का काम शुरू हो गया है. पानी घटने से घाट का दायरा बढ़ने लगा है. अब घाटों को तैयार करने की आस जगी है. दीघा के मीनार, शिवा, जनार्दन व पाटी पुल घाट पर साफ-सफाई के साथ मिट्टी को समतल करने का काम शुरू हो गया है.

पानी घटने से काम करने में होगी सुविधा

गुरुवार को नगर निगम की ओर से सफाई कर्मी झाड़ू लगाने के साथ जमा कचरा को साफ करते नजर आये. वहीं जेसीबी से मिट्टी को समतल करने का काम किया जा रहा है. पाटलिपुत्र अंचल की कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा सिन्हा ने बताया कि पानी के घटने से अब घाटों पर काम करने में सुविधा होगी. घाटों को तैयार करने के लिए मजदूरों को लगाया गया है.

10-10 अतिरिक्त मजदूर लगाये गये

छठ पर्व पर घाटों की तैयारी के लिए 10-10 अतिरिक्त मजदूर लगाये गये हैं. इसमें घाटों पर जमा कचरा को हटाने के साथ सफाई की जायेगी. पानी घटने से घाट का दायरा बढ़ने से शिवा घाट पर सफाई शुरू करायी गयी. पाटी पुल के पास पानी से बने दलदल भाग में मिट्टी भर कर उसे तैयार किया जा रहा है. मीनार घाट पर बालू की बोरी को भर कर रखा गया है. पानी के और घटने पर दलदल हिस्से में रखने का काम होगा. बिन्द टोली घाट पर दलदल होने से अभी परेशानी है. दो से तीन दिनों में उसके सूखने पर वहां बैरिकेडिंग का काम होगा.

बनाये जा रहे वाच टावर

छठ पर्व के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दीघा घाट के समीप सड़क किनारे बैरिकेडिंग करायी जा रही है. ताकि किसी तरह का हादसा नहीं हो. जहां-तहां लोग वाहन पार्किंग नहीं करे इसके लिए अलग से जगह बनायी जा रही है. सड़क किनारे वाच टावर बनाये जा रहे हैं. जिससे भीड़ पर नजर रखी जा सके.

Next Article

Exit mobile version