Bihar News: गंगा हुईं दूर, पौंड में फिर जमा नहीं हुआ पानी, बरारी वाटर वर्क्स से जलापूर्ति बंद

इंटक वेल के कुछ दूरी से चैनल बनाकर पानी लाया जा रहा है. इंटक वेल के कुछ दूरी पर भी 20 एचपी के मोटर से पानी खींचा जा रहा है. लेकिन दोनों इंटक वेल के और 20 एचपी का मोटर चलने पर भी तालाब में पानी सही तरीके से नहीं आ पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 12:14 PM

भागलपुर. बरारी वाटर वर्क्स से एक बार फिर जलापूर्ति घंटों बंद रही. गंगा का जलस्तर घटने से शनिवार के शाम से पानी की आपूर्ति सही से नहीं हो रही थी. शनिवार की शाम को कुछ ही समय पानी की आपूर्ति हुई. पोखर में पानी कम रहने से वह जलापूर्ति रविवार को बंद हो गयी. रविवार की सुबह से ही पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी. पानी की आपूर्ति सही से हो सके इसके लिए इसके लिए जलकल के इंजीनियर कृष्णा प्रसाद लगे हुए थे. लेकिन पानी पोखर में नहीं था, इसलिए परेशानी बढ़ गयी.

हालांकि काफी कोशिश के बाद 16 इंच पाइप से दो घंटे रविवार शाम में चार बजे से छह बजे तक जलापूर्ति की गयी है. इंटक वेल के कुछ दूरी से चैनल बनाकर पानी लाया जा रहा है. इंटक वेल के कुछ दूरी पर भी 20 एचपी के मोटर से पानी खींचा जा रहा है. लेकिन दोनों इंटक वेल के और 20 एचपी का मोटर चलने पर भी तालाब में पानी सही तरीके से नहीं आ पा रहा है. इसलिए तालाब में पानी नहीं है. पोखर का एक भाग सूखा है तो दूसरे भाग में पानी बहुत कम है.

इलाके में नहीं हुई जलापूर्ति

शनिवार शाम से जो जलापूर्ति की स्थिति गड़बड़ायी वह रविवार की सुबह से और खराब हो गयी. पोखर में पानी कम रहने के कारण बरारी, मायागंज, बूढ़ानाथ, नया बाजार, मुंदीचक सहित बाजार के कई इलाके में पानी की आपूर्ति हुई ही नहीं. इन क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मानिक सरकार मार्ग इलाके में बने जलमीनार और घंटाघर जलमीनार में पानी भरा ही नहीं गया.

Also Read: Bihar News: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने सुपारी-जर्दा कारोबारी को मारी गोली, मौत
लगाया जा रहा है एक और 20 एचपी का मोटर

पानी की आपूर्ति के सुधार के लिए जल कल शाखा के इंजीनियर कृष्णा प्रसाद तेजी से लगे हुए हैं. उनको आशा है की आपूर्ति में सुधार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इंटकवेल के आगे एक और 20 एचपी के मोटर को स्टॉल किया जा रहा है. जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version