जलयान मशीन से गंगा की गाद को किया जा रहा साफ

Patna News : गंगा के जल स्तर में वृद्धि के बाद पानी घटने के साथ ही गंगा की गाद की सफाई के लिए ट्रैश स्कीमर्स क्लीनिंग जलयान मशीन को उतारा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 12:53 AM

संवाददाता, पटना सिटी

गंगा के जल स्तर में वृद्धि के बाद पानी घटने के साथ ही गंगा की गाद की सफाई के लिए ट्रैश स्कीमर्स क्लीनिंग जलयान मशीन को उतारा गया है. निगम अजीमाबाद अंचल की कार्यपालक पदाधिकारी श्रेया कश्यप ने बताया कि छठ पर्व को लेकर तैयार हो रहे गंगा घाटों पर क्लीनर जलयान मशीन का उपयोग गंगा के पानी के अंदर की सफाई के लिए किया जा रहा है. यह मशीन गायघाट से लेकर खाजेकलां घाट के बीच गंगा में पानी के अंदर सफाई करेगी. अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि क्लीनर मशीन से गायघाट, भद्र घाट, मीतन घाट और खाजेकलां घाट पर सफाई करायी गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मशीन के माध्यम से गंगा के अंदर की सफाई करायी जा रही है. इस दौरान पानी में जमा काई, बह कर आये जंगली पेड़-पौधे के साथ गाद और कचरा को समेट का एक निश्चित स्थान पर लाकर गंगा तट पर गिराया जाता है. वहां से नगर निगम की सफाई गाड़ी संग्रह किये गये पानी के अंदर के कचरे को हटा कर निस्तारित करायेगी. अधिकारी ने बताया कि सफाई होने के बाद गंगा नदी का पानी निर्मल और स्वच्छ बन जायेगा. इस मशीन काे को चलाने वाले चालक का कहना है कि कंगन घाट से लेकर काली घाट के बीच छठ व्रतियों के लिए गंगा नदी की सफाई का अभियान चलाने का निर्देश मिला है. इसी आलोक में सफाई कार्य कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version