अस्पतालों का गैप असेसमेंट 15 जुलाई तक
राज्य के सभी अस्पताल को इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक) पर तैयार किया जायेगा.
मानक के अनुरूप होंगे राज्य के सभी अस्पताल संवाददाता,पटना राज्य के सभी अस्पताल को इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक) पर तैयार किया जायेगा. मानकों को पूरा करने के लिए पहले सभी अस्पतालों की कमी दूर करने का मूल्यांकन किया जायेगा. जिला जिला अस्पतालों के मूल्यांकन के बाद अब सभी नीचे के अस्पतालों का गैप असेसमेंट कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने 15 जुलाई तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों के मूल्यांकन कराने का निर्देश दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य के अस्पतालों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50 प्रतिशत मानकों को पूरा करने का सुझाव दिया है. एचएमआईएस रिपोर्ट के अनुसार नौ जुलाई तक राज्य के विभिन्न स्तर के चार हजार 465 अस्पतालों का का मूल्यांकन पूरा हो गया है. ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों में 68 प्रतिशत अनुमंडलीय अस्पताल, 76 प्रतिशत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 64 प्रतिशत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 44 प्रतिशत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं. एचएसएस (हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथनिंग) के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा अभिषेक कुमार सिन्हा ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि 15 जुलाई तक सभी अस्पतालों गैप का मूल्यांकन कर लिया जाये. आइपीएचएस के तहत 10 पैरामीटर हैं. इसमें सेवा प्रावधान, बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन, दवाएं, इलाज, उपकरण, जवाबदेही और संचालन, गुणवत्ता निगरानी और प्रमाणन और इलाज को लेकर अनुशासन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है