Patna : नयी बिल्डिंग में शिफ्ट होगा गर्दनीबाग अस्पताल
सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बुधवार को गर्दनीबाग अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां की जर्जर भवन पर चिंता जतायी और कहा कि नयी बिल्डिंग में अस्पताल को जल्द शिफ्ट किया जायेगा.
पटना. गर्दनीबाग अस्पताल में जर्जर व्यवस्था व मरीजों की हो रही परेशानी को देखते हुए बुधवार को सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने निरीक्षण किया. वह सुबह 10:30 बजे अस्पताल पहुंचे और ओपीडी से लेकर वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउंटर और पैथोलॉजी सेंटर का जायजा लिया. जर्जर भवन में चल रहे अस्पताल को देख कर उन्होंने चिंता जतायी और जल्द ही परिसर में बनी जी प्लस थ्री नयी बिल्डिंग में अस्पताल शिफ्ट करने की बात कही. वह कमरा नंबर 1 व 4 में गये, जहां बारिश से फॉल्स सीलिंग टूटी पड़ी थी. मौके पर मौजूद डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि डर के साये में सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी यहां काम कर रहे हैं. एसडीओ ने जल्द ही नयी बिल्डिंग में अस्पताल को शिफ्ट करने के लिए पत्र जारी करने का आश्वासन दिया.
वार्ड छोड़ बाकी सभी अस्पताल नयी बिल्डिंग में होगा शिफ्ट :
अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सीमा सिंह ने बताया कि स्किन व डेंटल मरीजों के लिए बनी नयी बिल्डिंग में कुछ विभागों के पदाधिकारियों का सामान रखा हुआ है, जिसे हटाने के लिए एसडीओ से आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि भर्ती वाले वार्ड को छोड़ रजिस्ट्रेशन, ओपीडी, पैथोलॉजी समेत सभी सुविधाएं नयी बिल्डिंग में शिफ्ट होंगी. जल्द खुद का जेनरेटर होगा. प्रभात खबर ने 30 जुलाई को ‘गर्दनीबाग अस्पताल: पांच घंटे कटी बिजली, मोबाइल जलाकर इलाज’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल का देर रात एसडीएम ने किया औचक निरीक्षक :
बाढ़ के एसडीएम शुभम कुमार मंगलवार की देर रात 12:30 बजे अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में रोस्टर ड्यूटी चार्ट नहीं होने पर नाराजगी जतायी. एसडीएम ने इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओपीडी और अन्य वार्डों व जांच सेंटरों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में एक डॉक्टर, नर्स व वार्ड ब्वॉय मौजूद थे, लेकिन किस डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी है, इसकी जानकारी के लिए रोस्टर ड्यूटी चार्ज नहीं था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है