20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : गढ़वाल प्रजाति के पक्षी पटना के जलाशय में मिले

विभागाध्यक्ष प्रो सहला यासमीन व प्रो अनुपमा कुमारी के नेतृत्व में जियोलॉजिकल अध्ययन के लिए राजधानी जलाशय का भ्रमण किया

– 22 प्रजातियों के पक्षियों व 13 विविध प्रजाति की तितलियां चिह्नित संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी एंड डिपार्टमेंट ऑफ इन्वायरमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स की एक टीम ने विभागाध्यक्ष प्रो सहला यासमीन व प्रो अनुपमा कुमारी के नेतृत्व में जियोलॉजिकल अध्ययन के लिए राजधानी जलाशय का भ्रमण किया. कुल 30 स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए. इस शैक्षणिक अध्ययन एवं परिभ्रमण के दौरान विभिन्न प्रकार के पक्षियों का अवलोकन एवं उन पर अध्ययन किया गया. इस दौरान कुल 22 प्रजातियों के पक्षियों व 13 विविध प्रजाति की तितलियां चिह्नित की गयीं. इस दौरान गढ़वाल प्रजाति के पक्षी भी दिखे. जल्द ही शीत ऋतु के आगमन होने पर और प्रवासी पक्षियों के आगमन व उनकी चहचहाहट सुनने की उम्मीद है. इस अध्ययन के दौरान गढ़वाल प्रवासी पक्षी लेजर लिसनिंग, शिकरा, ब्लैक काइट, एशियाइ कोयल, जंगल बबलर, कॉमन हॉक क्यूक्यू, सहित 22 अन्य प्रजाति के पक्षियों को देखा गया. तितलियों की विभिन्न प्रजातियां जैसे-को ग्रास एल्लो, मॉर्मन ग्लासी टाइगर, इंडियन स्किपर सहित 13 अन्य तितलियों को भी चिह्नित किया गया. इसकी जानकारी पीयू छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें