पटना के खादी मॉल में बिकेंगे मुजफ्फरपुर में तैयार गारमेंट व सत्तू, प्रोडक्ट की यहां कर सकते हैं बिक्री
Patna Khadi Mall मुजफ्फरपुर में तैयार प्रोडक्ट का सूबे के अलग-अलग क्षेत्रों के ग्राहक तक पहुंच बढ़ेगी. जिससे सूबे स्तर पर यहां के उत्पादों की मांग बढ़ेगी.
Patna Khadi Mall पटना के खादी मॉल अब मुजफ्फरपुर में तैयार प्रोडक्ट की बिक्री होगी. उद्योग विभाग की ओर से इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. सोमवार को जिला उद्योग केंद्र में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड व उद्योग केंद्र के सहयोग से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभान्वित यूनिट के उत्पादों के लिये बाजार उपलब्ध कराने के लिये शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़े 100 लाभुक अपने प्रोडक्ट को लेकर शामिल हुये. इस दौरान बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के विशेषज्ञों ने उत्पादों को देख कर चिह्नित किया. जिसमें कुल 27 अलग-अलग प्रोडक्ट को अंतिम रूप से चयनित किया गया. चयनित उत्पादों को खादी मॉल पटना में प्रदर्शित कर बिक्री के लिये रखा जायेगा. इससे मुजफ्फरपुर में तैयार प्रोडक्ट का सूबे के अलग-अलग क्षेत्रों के ग्राहक तक पहुंच बढ़ेगी. जिससे सूबे स्तर पर यहां के उत्पादों की मांग बढ़ेगी.
शिविर के दौरान विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि पटना खादी मॉल में प्रदर्शित होने मुजफ्फरपुर के उद्यमियों को फायदा होगा. वहीं आने वाले समय में इनके उद्योग बड़े पैमाने पर विकसित होंगे. बता दें कि शिविर के दौरान गारमेंट के साथ तेल, सत्तू व हनी जैसे प्रोडक्ट खादी मॉल में बिक्री के लिये चयनित हुये है.
प्रोडक्ट की बिक्री के लिए यहां करें संपर्क
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक अभिलाषा भारती ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व पीएमइजीपी योजना से जुड़े लाभान्वित है. जो अपना प्रोडक्ट तैयार करते है. वे यदि पटना खादी मॉल में अपने उत्पादों को प्रदर्शित व बिक्री के लिये इच्छुक है, तो वैसे उद्यमी जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक से अपने प्रोडक्ट के साथ संपर्क कर सकते है. महाप्रबंधक ने बताया कि शिविर से अलग भी प्रोडक्ट को पटना विशेषज्ञों की टीम के पास भेज कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. सोमवार को शिविर के दौरान जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक के साथ परियोजना प्रबंधक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी उपस्थित थे.