बिहार के दानापुर स्थित रूपसपुर थाना क्षेत्र के लालू नगर में मंगलवार की रात खाना बनाने के दौरान सिलिंडर फटने से आठ झोपड़ियों में आग लग गयी. अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अगलगी में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. सूचना पाकर चार बड़े दमकल व चार छोटी गाड़ी पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काफी प्रयास के बाद काबू पाया.
बताया जाता है कि लालू नगर में मंगलवार की रात गैस सिलिंडर पर खाना बनाने के दौरान सिलिंडर फटने से झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. देखते-देखते ही आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद आग की लपटें पास की झोपड़ीनुमा घर में पहुंच गयी और आठ झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया.
अगलगी में रामबाबू प्रसाद, विजय महतो, संजय बिंद, सोनू बिंद, सूरज पासवान, करमू महतो, विनय पासवान समेत आठ झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये. सीओ अमृत राज बंधु ने बताया कि अगलगी पीड़ित की सूची तैयार की गयी है और तत्काल राहत दी जा रही है. थानाध्यक्ष मधुसुदन कुमार ने बताया कि अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Also Read: बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए 31 तक भरें JEE मेन का फॉर्म, देखें नया शेड्यूल
पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार की मध्य रात किसान मनोज प्रसाद ठाकुर घर के समीप बने गोदाम में में अचानक आग लग गयी. आग की तेज लपटों को देख गांव में अफरा-तफरी मच गयी. इसी बीच ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बाल्टी व पानी की बौछार से आग को बुझाया. लेकिन इस बीच सब कुछ जल गया था. पीड़ित मनोज ने बताया कि सोमवार की मध्य रात को गांव के सूचना मिली कि गोदाम में आग लग गयी है. घर से कुछ ही दूरी पर सूर्य मंदिर के समीप बने गोदाम पर पहुंचे, तो देखा कि सारा सामान जल कर राख हो गया है.