22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

00 मसौढ़ी.चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में गैस सिलिंडर फटा, छह घर जले

मसौढ़ी प्रखंड के लहसूना थाना स्थित चपौर गांव में शुक्रवार की सुबह खाना बनाते वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी से गांव के संतलाल पासवान के घर में आग लग गयी. इससे वहां रखा गैस सिलिंडर विस्फोट कर गया.

अगलगी में 12 लोग गंभीर, तो 24 लोग हुए मामूली जख्मी नकदी समेत करीब 35 लाख की संपत्ति हुई राख मसौढ़ी मसौढ़ी प्रखंड के लहसूना थाना स्थित चपौर गांव में शुक्रवार की सुबह खाना बनाते वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी से गांव के संतलाल पासवान के घर में आग लग गयी. इससे वहां रखा गैस सिलिंडर विस्फोट कर गया. इससे आग की लपटें ओर तेज हो गयी व देखते-देखते पडोस के पांच अन्य घरों को भी जला कर राख कर दिया. बाद में ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इसमें दर्जन भर ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके अलावे करीब दो दर्जन अन्य ग्रामीण भी मामूली रूप से घायल हो गये. वहीं नकदी समेत करीब 35 लाख की संपत्ति राख हो गयी. बाद में घायलों को अलग-अलग निजी अस्पतालों व अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें सतीश कुमार के पुत्र अनुज कुमार (23) की स्थिति गंभीर है. वहीं संतलाल की छह वर्षीया बच्ची खुशबू कुमारी भी मामूली जख्मी हुई है. कैसे लगी आग गांव के संतलाल पासवान की पत्नी मधुरी देवी शुक्रवार की सुबह अपने फुसनुमा घर में गोईठा व लकड़ी से खाना बना रही थी, तभी अंगीठी की चिंगारी से घर में आग लग गयी. आग की लपट देख वह अपने बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल भागी और हल्ला करने लगी. इसमें उसकी छह साल की बच्ची खुशबू कुमारी मामूली रूप से जख्मी हो गयी. इसी बीच आग से घर में रखे गैस सिलिंडर में आग लग गयी और तेज आवाज के साथ उसमें विस्फोट हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पड़ोसी भूलेटन पासवान, वियादर पासवान, लालचंद पासवान, गुलाबी पासवान व भागवत ठाकुर के खपरैल मकान को भी अपनी आगोश में ले लिया और देखते देखते सभी घर और उसमें रखी नकदी व अन्य सामान जल कर राख हो गए. बाद में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और इस प्रयास में करीब तीन दर्जन ग्रामीण भी जख्मी हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया. आग बुझाने के दौरान तीन दर्जन ग्रामीण हो गये जख्मी आग लगने और उसे बुझाने में करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को ग्रामीण जैसे तैसे चपौर और नदवां के निजी अस्पतालों व अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें नदवां अस्पताल में भर्ती अनुज कुमार की हालत ज्यादा गंभीर है. अन्य घायलों में गांव के पंकज कुमार (30), पंच लड्डू कुमार (31), गोलू कुमार(18), चितरंजन पासवान (35), भूलेटन पासवान (40), सीता देवी (65), अनुज कुमार (20) का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा है. इसके अलावे घायल भीम पासवान(28), उसके भाई नीरज कुमार(19) राजकुमारी देवी, पति लालजी पासवान (45) का उपचार चपौर के एक निजी अस्पताल में हो रहा था. इसके अलावे गांव के नीतीश कुमार, वृंद पासवान,आशिक कुमार,सुमित्रा देवी, पति सुरेंद्र पासवान, शिवनारायण, विकास कुमार, राहुल कुमार, किरपाल, आकाश कुमार, अवधेश कुमार, समेत कई ग्रामीण मामूली रूप से घायल हो गए. लाखों की संपत्ति जलकर हुई नष्ट आगलगी में संतलाल पावान के पचास हजार रुपये समेत लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. इसके अलावा पड़ोसी भूलेटन पासवान, वियादा पासवान, लालचंद पासवान, गुलाबी पासवान, व भागवत ठाकुर का घर भी पूरी तरह जल गया और घर में रखी हुई नकदी समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए. पीड़ितों से मिले एसडीओ, करायी व्यवस्था. मसौढ़ी के चपौर गांव में आग से प्रभावित परिवारों से मिलने एसडीओ अमित कुमार पटेल पहुंचे.मौके पर बीडीओ व सीओ समेत अन्य लोग मौजूद थे.एसडीओ ने प्रभावित लोगों को तुरंत पंचायत के मनरेगा भवन में उनके रहने की ब्यवस्था करवायी.साथ ही मौके पर पीडित परिवार को अनाज उपलब्ध करवाया.इस बाबत एसडीओ ने कहा कि अग्निकांड में हुई क्षति के तहत सरकार द्वारा मिलने वाले सहायता अनुदान की राशि पीडित परिवार को शीध्र उपलब्ध करवाने का निर्देश सीओ को दे दिया गया है.एसडीओ ने बताया कि सीओ अपने स्तर से इस पर काम करना शुरू भी कर दिया है.एसडीओ ने बताया कि आगलगी की सूचना जैसे हमे मिली ,तुरंत चार एंबुलेंस व दो फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजा गया.पीडित लोगों को एंबुलेंस से ही अस्पताल पहुंचाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel