गेट एक, दो 15 व 16 फरवरी को, अगस्त से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 की तिथि जारी कर दी गयी है.
संवाददाता, पटना: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 की तिथि जारी कर दी गयी है. इस बार गेट का आयोजन आइआइटी रुड़की करेगा. कुल 30 पेपरों के लिए आइआइटी रुड़की एक, दो, 15 और 16 फरवरी 2025 को गेट का आयोजन करेगा. यह कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. आइआइटी रूड़की ने कहा है कि आवेदन के लिए पोर्टल अगस्त के अंतिम सप्ताह में खोल दिया जायेगा. उम्मीदवारों के पास स्वीकृत दो-पेपर संयोजनों में से एक या दो टेस्ट पेपर देने का विकल्प होगा. उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त स्कोर परिणाम की घोषणा की तिथि से तीन साल की अवधि के लिए वैध रहेगा. गेट आइआइएससी और सात आइआइटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जायेगी, जिसमें आइआइटी बॉम्बे, आइआइटी दिल्ली, आइआइटी गुवाहाटी, आइआइटी कानपुर, आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी मद्रास और आइआइटी रुड़की शामिल हैं. गेट पास करने वाले अभ्यर्थी इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला और मानविकी जैसे क्षेत्रों में मास्टर और सीधे डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है