पटना. आइआइटी रुड़की ने सभी विषयों के पेपर के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2025 मॉक टेस्ट लिंक सक्रिय कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे वेबसाइट (gate2025.iitr.ac.in) के माध्यम से मॉक टेस्ट दे सकते हैं. प्रत्येक पेपर के लिए गेट 2025 मॉक टेस्ट का उपयोग कर सकते हैं. परीक्षा एक, दो, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जायेगी. प्रत्येक विषय के लिए मॉक टेस्ट में दो खंड होंगे, जिसमें सामान्य योग्यता और विषय-विशिष्ट खंड शामिल होगा. सामान्य योग्यता खंड में पांच एक-अंक और पांच दो-अंक वाले प्रश्न होंगे, जो उम्मीदवारों के विश्लेषणात्मक और भाषा कौशल का आकलन करने के लिए डिजाइन किये गये हैं. विषय खंड चुने गये क्षेत्र के अनुरूप है और इसमें एक अंक के 25 प्रश्न और दो अंक के 30 प्रश्न शामिल हैं. उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न और अंकन योजना को समझने के लिए मॉक टेस्ट का उपयोग कर सकते हैं. इन मॉक पेपर्स का अभ्यास करने से उम्मीदवारों को उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है