कैंपस : पटना विवि के जंतु विभाग में जल्द आयोजित होगा गौरैया महोत्सव

हमारी गौरैया, इन्वायरमेंट वारियर्स और संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) की ओर से पटना विश्वविद्यालय के जंतु विभाग में गौरैया संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:00 PM
an image

संवाददाता, पटना हमारी गौरैया, इन्वायरमेंट वारियर्स और संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) की ओर से पटना विश्वविद्यालय के जंतु विभाग में गौरैया संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो शाहला यास्मीन ने की. इन्वायरमेंट वारियर्स के अध्यक्ष निशांत रंजन ने गौरैया के महत्व, संरक्षण की आवश्यकता, महत्वपूर्ण पहल, प्रोजेक्ट चहचहाहट आदि के विषय में विस्तार से बताया, साथ ही छात्रों को कृत्रिम घोंसले के निर्माण की तकनीकों से भी अवगत करवाया. वर्तमान के परिप्रेक्ष्य में बढ़ते शहरीकरण और गौरैया की घटती संख्या पर विशेष चर्चा हुई, जिसके अंतर्गत हमारे दैनिक जीवन के बदलते दैनिक व्यवहार, दिनचर्या में गौरैया सरंक्षण को लेकर दाना-पानी और उसके कृत्रिम आवास को बढ़ावा देने की बात की गयी. विभागाध्यक्ष प्रो शाहला यास्मीन ने कहा कि जल्द ही विभाग में गौरैया महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने विभागीय परिसर में स्पैरो जोन बनाने की बात कही. कार्यक्रम में प्रो परिमल खान, प्रो डीके पॉल, प्रो अनुपमा कुमारी, इन्वायरमेंट वारियर्स की उपाध्यक्ष अदिति रॉय, दिग्विजय कुमार, ज़ू एम्बेसडरों और विभाग के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version