बिहार के गौरव ईरान में लगायेंगे कुश्ती के दांव
बिहार के गौरव कुमार का चयन भारतीय बधिर कुश्ती टीम में हुआ.
पटना. बिहार के गौरव कुमार का चयन भारतीय बधिर कुश्ती टीम में हुआ है. ईरान की राजधानी तेहरान में 16 से 26 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले 10वीं एशिया-पैसिफिक डेफ गेम्स में गौरव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद के महासचिव मो अतहर अली ने बताया कि इंदौर में भारतीय बधिर क्रीड़ा परिषद द्वारा 6-7 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर गौरव का भारतीय बधिर टीम में चयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है