जीएन पुस्तकालय सह संग्रहालय को कॉरिडोर बनाने का दिया आश्वासन
patna news:दुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र के भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय के 112वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को कार्यक्रम जा आयोजन किया गया.
दुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र के भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय के 112वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को कार्यक्रम जा आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पुस्तकालय सह संग्रहालय को अधिग्रहण कराने व कॉरिडोर निर्माण कराने का आश्वासन दिया है. डिप्टी सीएम ने संस्था के संस्थापक गोपाल नारायण सिंह की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही पुस्तकालय सह संग्रहालय में मौजूद दुर्लभ व प्राचीन वस्तुओं और पुस्तकों को देखा.
डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से बात कर इस पुस्तकालय सह संग्रहालय को अधिग्रहण कर कॉरिडोर निर्माण कराने का आग्रह करूंगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह व संचालन संस्था के सचिव मुकेशधारी सिंह ने की.शिवेन्द्र धारी सिंह ने डिप्टी सीएम को शॉल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. सामाजिक कार्यकर्ता चंदन वर्मा ने पालीगंज में भू निबंधन कार्यालय बनवाने का मांग पत्र डिप्टी सीएम को सौंपा है.
सरकार की योजनाओं की जांच बीडीओ ने की, दिये निर्देश
प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ बीडीओ सीमा कुमारी गुरूवार को प्रखंड की गोविन्दपुर बौरही पंचायत में योजनाओं की जांच की. वहीं सरकार द्वारा गरीब व असहायों के बीच दिये जाने वाले कंबल का वितरण किया. बीडीओ ने पंचायत में शौचालय निर्माण की प्रगति व उसकी भौतिक जांच की.बीडीओ ने बताया कि जांच के दौरान कुछ अपूर्ण शौचालय को शीघ्र निर्माण का कार्य पूर्ण करें, ताकि प्रोत्साहन राशि का वितरण उनके बीच किया जा सके.
उन्होंने बताया कि महादलित टोला में नल जल के तहत की जगह नल खराब पाया गया, इसके लिये पीएचइडी को निर्देश दिया गया है.बीडीओ ने महादलित टोला समेत पंचायत के अन्य जगहों पर आवास योजना के पात्र लाभुकों को चिह्नित कर उन्हें लाभ देने के लिए आवास सहायक को निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है