18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Nagar Nikay Chunav Live: बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण, जानें अपडेट

Bihar Nagar Nikay Chunav Live: शहरी नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया. पहले फेज में 156 नगर पालिका के 52 लाख 60 हजार वोटरों ने 21287 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला EVM में कैद कर दिया है. नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 59.62 फीसदी मतदान हुआ. सर्वाधिक मतदान अरवल में 67.71 फीसदी और सबसे कम बांका में 45.78 फीसदी मतदान हुआ. गया के इमामगंज में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर शाम 3 बजे तक वोटिंग हुई. हर अपडेट जानने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

21287 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला EVM में कैद

शहरी नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया. पहले फेज में 156 नगर पालिका के 52 लाख 60 हजार वोटरों ने 21287 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला EVM में कैद कर दिया है. गया के इमामगंज में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर शाम 3 बजे तक वोटिंग हुई. नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 59.62 फीसदी मतदान हुआ. सर्वाधिक मतदान अरवल में 67.71 फीसदी और सबसे कम बांका में 45.78 फीसदी मतदान हुआ. मधेपुरा में उम्मीदवारों के पतियों के बीच मारपीट हो गई, वहीं सहरसा में वोटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सहरसा नगर पंचायत के बरियाही मदरसा बूथ संख्या 12 पर 55 वर्षीय मोहम्मद अख्तर की वोट गिराने के दौरान मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक आना बताया गया है.

दरभंगा के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान

दरभंगा के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. तीन बजे तक दरभंगा में औसत मतदान हुआ है. तीन बजे तक दरभंगा के बेनीपुर नगर परिषद में 46.05 % , बहेड़ी में 60.5 %, हायाघाट में 49.75 %, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 59.96 % मतदान हुआ है.

बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण

बिहार में निकाय चुनाव का पहला चरण बिना खून खराबे के आज पूरा हो गया. पहले चरण में करीब 68 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. रविवार को 37 जिलों के 156 नगरपालिका में चल रहे मतदान शाम 5 बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. अभी तक कोई बड़ी घटना की कोई सूचना नहीं है. सभी जिलों में वोट प्रतिशत औसत रहा है.

मुंगेर के जमालपुर में 3 बजे तक 39 प्रतिशत हुआ मतदान

मुंगेर के सभी बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मुंगेर के जमालपुर नगर निकाय में शाम 3 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, तारापुर नगर निकाय में 3 बजे तक 46.66 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कैमूर और मुजफ्फपुर में 3 बजे तक मतदान का रहा ये आंकड़ा

मुजफ्फपुर के सभी छह नगर पंचायत में 3 बजे तक औसत मतदान हुआ है. 3 बजे तक यहां 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं, कैमूर के हाटा में 69.78 % , कुदरा में 61.45 % , रामगढ़ में 60.72 % और मोहनिया नगर पंचायत में 3 बजे तक 50.44 % मतदान हुआ है. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान जारी है.

मधुबनी में दोपहर दो बजे तक 33.47 प्रतिशत वोटिंग

मधुबनी में चारों नगर पंचायत में महिला मतदाता वोटिंग करने में पुरुषों से आगे हैं. दोपहर दो बजे तक 30.78% पुरुष मतदाता एवं 36.48% महिला मतदाता ने वोटिंग की है. दो बजे तक की कुल वोटिंग 33.47 प्रतिशत है.

माता-पिता को गोद में लेकर बूथ पर पहुंचा बेटा

नवादा में एक तस्वीर देखने को मिली, जहां एक बेटा अपने अपने माता-पिता को गोद में लेकर बूथ पर पहुंचा. इसके बाद वोटिंग की. वोट डालने के बाद बेटा उमेश रजक ने कहा कि हम लोग काफी गरीब हैं. लेकिन हम लोग भी लोकतंत्र के अधिकार को समझते हैं. इसलिए अच्छे प्रत्याशी को अपना वोट देते हैं.

Bihar Nagar Nikay Chunav Live: बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण, जानें अपडेट
Bihar nagar nikay chunav live: बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण, जानें अपडेट 1

किशनगंज में हंगामा

किशनगंज में मतदान केंद्र संख्या सात पर हंगामा होने की सूचना आ रही है. मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर कई आरोप लगाए हैं. वोटर्स मतदान केंद्र को स्थगित करने की मांग कर रहे.

लखीसराय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

लखीसराय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर में मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से मतदाता वोट डालने पहुंच रहे है. जानकारी के अनुसार कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण बदले गए है. जिसके कारण वोटिंग कार्य विलंब से शुरू हुआ. 11 बजे तक जमालपुर में 16.9% मतदान हुआ है.

वोट देने पहुंची महिला की मौत

नालंदा नगर पंचायत के बेगमपुर मतदान केंद पर राजगीर डीएसपी ने कार्रवाई की है. चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. वहीं भगवान नगर परिषद की वार्ड संख्या 2 के मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पहुंची महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

जमुई में 14.4 प्रतिशत डाले जा चुके वोट

बिहार में आज नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. जमुई नगर परिषद में अब तक कुल 14.4% वोट डाली जा चुकी है. जबकि सिकंदरा नगर पंचायत में कुल 13% मतदान हुआ है.

नवादा में 11 प्रतिशत 10 बजे तक हुआ मतदान

नवादा में 11 प्रतिशत, वारिसलीगंज 10 प्रतिशत और रजौली नगर पंचायत में 9% मतदान सुबह 10 बजे तक हुआ है. सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ निष्पक्ष पारदर्शी, भयमुक्त वातावरण में मतदान जारी है. वहीं, मुंगेर के तारापुर नगर पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 6.5% मतदान हुआ है.

गोपालगंज : नगर निकाय चुनाव मतदान प्रतिशत 10 बजे तक

बरौली - 11.20%

गोपालगंज - 9.16%

कटेया - 11.30%

मीरगंज - 10.50%

मधेपुरा में दो प्रत्याशियों के पति के बीच मारपीट

मधेपुरा में नगर निकाय चुनाव के मतदान के क्रम में मुख्य पार्षद पद के दो प्रत्याशी के पति आपस में भिड़ गए हैं. इसमें एक प्रत्याशी के पति गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मधेपुरा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी पूनम देवी के पति डॉ. विजय कुमार विमल और कविता कुमारी शाह के पति अमोल कुमार के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. बताते चलें कि आज नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. वार्ड पार्षद के 3346 पदों के लिए 17647 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य पार्षद के 156 पदों के लिए 1943 और उप मुख्य पार्षद के 156 पदों के लिए 1697 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण के लिए 20 दिसंबर को मतगणना होगी.

निकाय चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर सील

मधुबनी. निकाय चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया है. जयनगर से जनकपुर कुर्था रेलसेवा बंद कर दिया गया है.

सीवान में मतदान कर बाहर निकलती किन्नर सुनीता श्रीवास्तव

Bihar Nagar Nikay Chunav Live: बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण, जानें अपडेट
Bihar nagar nikay chunav live: बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण, जानें अपडेट 2

सीवान में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है. मैरवा के मतदान संख्या 4/2 में मतदान करने के लिए किन्नर लोग भी पहुंच रही हैं.

दानापुर व लाल कोठी बूथ मतदाता की लंबी कतार

Bihar Nagar Nikay Chunav Live: बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण, जानें अपडेट
Bihar nagar nikay chunav live: बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण, जानें अपडेट 3

पटना के दानापुर में मतदान शुरु हो गया है. कही से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है

बिहटाः नगर परिषद में शांतिपूर्ण मतदान शुरू

Bihar Nagar Nikay Chunav Live: बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण, जानें अपडेट
Bihar nagar nikay chunav live: बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण, जानें अपडेट 4

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण में बिहटा नगर परिषद में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ.बिहटा नगर परिषद क्षेत्र में कुल 27वार्ड बनाए गए है. जहां 27 वार्ड में कुल 52 बूथों को पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू किया गया.हालांकि कई बूथों पर भारी संख्या में महिला वोटर को देखा जा रहा है.

Bihar Nagar Nikay Chunav Live: बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण, जानें अपडेट
Bihar nagar nikay chunav live: बिना खून खराबे के गुजर गया निकाय चुनाव का पहला चरण, जानें अपडेट 5

गोपालगंज में नगर निकाय चुनाव का मतदान शुरू

गोपालगंज में नगर निकाय चुनाव का मतदान शुरू हो चुका है. यहां चार नगर निकाय गोपालगंज, मीरगंज, कटेया और बरौली में चुनाव हो रहा है.185 मतदान केंद्रों पर एक लाख 37 हजार वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 91 वार्डों के लिए चुनाव हो रहा है. जिसमें 454 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर को वोटर सीधे चुन रहे हैं, इसलिए वोटरों में खास उत्साह देखा जा रहा है.

औरंगाबादः चुनाव से पहले पूर्व दो प्रत्याशी आपस में भिड़े

नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 में चुनाव प्रारंभ होने से पूर्व ही दो प्रत्याशी और उनके समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. जो सूचना आ रही है उसके अनुसार एक प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी और उसके परिजनों पर हमला कर दिया है. इस घटना में प्रत्याशी महेंद्र पासवान सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं .

पहली बार मुख्य व उपमुख्य पार्षद के लिए सीधे वोट

आयोग की ओर से हर बूथ पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की गयी है. साथ ही मतदान कराने के लिए हर बूथ पर छह मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है. पहली बार हर मतदाता को तीन-तीन वोट देकर अपने क्षेत्र के वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के चुनाव का मौका मिलेगा. इसके लिए तीन अलग-अलग रंग के वोटिंग कंपार्टमेंट होंगे. बूथ पर मतदान करने के पहले उनकी तस्वीर ली जा रही है और उसका वोटर लिस्ट से मिलान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें