इलाज के दौरान एक मरीज की मौत पर गया के मगध मेडिकल अस्पताल में शनिवार की सुबह में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को आनी पड़ी. फिर हंगामा कर रहे लोगों को किसी प्रकार से शांत कराया. तब स्थिति समान्य हुई. यह घटना बिहार के गया शहर के मगध मेडिकल अस्पताल से जुड़ा है. औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के ईदका गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार अपनी पत्नी काली देवी को 7 दिन पहले यहां पर भर्ती कराया था.
शुक्रवार की देर रात प्राइवेट अस्पताल के दलालों ने मगध मेडिकल इमरजेंसी वार्ड से मरीज को डीएम कोठी के पास स्थित एक अस्पताल में ठीक तरह से इलाज करने के नाम पर भर्ती करवा दिया. नए अस्पताल प्रबंधन ने मरीज का मरीज के पास आयुष्मान कार्ड होने पर इलाज करने से इंकार कर दिया. अस्पताल प्रबंधन के इलाज करने से इंकार करने पर मरीज के परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल में लेकर गए. लेकिन, वहां ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने मगध मेडिकल अस्पताल में हंगामा करने लगे. स्थिति के गंभीर होने पर पुलिस वहां पहुंची तब जाकर स्थित समान्य हुई.