गया जिले के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाने की पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया और अवैध बालू से लदा जब्त ट्रैक्टर जबरदस्ती छुड़ा कर अपने साथ ले गए. अपराधियों ने इस दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला काटने के लिए ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे का उपयोग किया, जिसमें थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गये.
अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए बदमाश
इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष उमा शंकर ने बताया कि वह अपनी पुलिस टीम के साथ गश्ती पर निकले थे. इस दौरान कोठी थाना क्षेत्र के गढ़ मुहल्ले से अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लेकर जाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में जब वो कोठी थाने के पीछे पहुंचे ही थे कि तभी कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर के आगे बाइक खड़ा कर दिया गया. इसके बाद बदमाशों द्वारा पुलिस पर हमला किया और जबरदस्ती अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ा कर ले जाया गया.
लाठी-डंडे व पत्थर से बदमाशों ने किया हमला
ट्रैक्टर छुड़ाने के क्रम में बदमाशों द्वारा पुलिस पर लाठी-डंडे व पत्थर भी चलाये गये. इस हमले में स्वयं थाना अध्यक्ष व सिपाही पंकज कुमार को चोटें आयी हैं. पुलिस ने इस मामले में हर बिंदु पर छानबीन करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
क्या कहते हैं डीएसपी
इधर, इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि कोठी थानाध्यक्ष गश्ती पर थे. इस दौरान अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर थाना ला रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को घेर कर हाथापायी, हंगामा व पथराव कर जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा लिया गया. पुलिस बल कम होने के कारण पुलिस ने समझदारी से काम किया. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.