Gaya Train News: गया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली इन 10 ट्रेनों का रूट बदला, यात्रा करने से पहले देखें लिस्ट

Gaya Train News: गया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग रूटों से कई ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

By Radheshyam Kushwaha | January 18, 2025 7:05 AM
an image

Gaya Train News: सियालदह मंडल के बालीघाट-बालीहाल्ट रोड अंडर ब्रिज के निर्माण को देखते हुए ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है. ताकि, जल्द से जल्द विकास का काम शुरू हो सकें. इसके लिए अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग रूटों से कई ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि सियालदह मंडल के बालीघाट-बालीहाल्ट रोड अंडर ब्रिज के निर्माण 21 जनवरी से शुरू होने वाला है. इस कारण गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से की जायेगी. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

दमदम जंक्शन-नैहाटी के रास्ते चलेगी ये ट्रेनें

  • 23 से 26 जनवरी तक कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस.
  • -23 से 26 जनवरी को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12259 सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस.
  • 23 से 26 जनवरी तक सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस.
  • 23 जनवरी को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस.
  • 24 जनवरी को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस.
  • 26 जनवरी को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस.
  • 21 से 24 जनवरी तक जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस.
  • 23 जनवरी को बीकानेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस.
  • 24 जनवरी को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस.
  • 25 जनवरी आगरा कैंट से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस.
Exit mobile version