बीसीए सुपर लीग में गया के मंगल शतक से चूके
राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे तीन दिवसीय बीसीए सुपर लीग सीनियर वर्ग के मैच के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे. गया और कैमूर के बीच खेले जा रहे इस मैच में कैमूर को पहली पारी में पांच रनों की बढ़त हासिल हुई. इससे पहले कैमूर की टीम 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में गया की टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 278 रन हीं बना सकी.
पटना़ राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे तीन दिवसीय बीसीए सुपर लीग सीनियर वर्ग के मैच के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे. गया और कैमूर के बीच खेले जा रहे इस मैच में कैमूर को पहली पारी में पांच रनों की बढ़त हासिल हुई. इससे पहले कैमूर की टीम 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में गया की टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 278 रन हीं बना सकी. मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कैमूर की टीम दो विकेट पर 35 रन बना लिये. कैमूर के दोनों सलामी बल्लेबाज शशांक उपाध्याय 19 रन और अभिषेक कुमार सिंह 9 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन के स्कोर 220 रन से आगे खेलते हुए कैमूर की टीम 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. पहली पारी में कैमूर की ओर से शशांक 66 रन, अभिषेक कुमार सिंह 37 रन, गुपिल राय 35 रन, राहुल चौबे 4 रन, सत्यम कुमार यादव 28 रन, राजू कुमार शर्मा 11 रन, अनुभव सिंह 4 रन, शिवम सिंह यादव 28 रन और विकास पटेल 38 रन, धनेश चौहान एक रन बनाकर आउट हुए. निशांत सिंह बिना खाता खोले नाबाद रहे. गया की ओर से प्रवीण प्रकाश ने तीन विकेट, नितीश सिंह ने 2 विकेट लिये. निक्कू सिंह को एक विकेट मिला. जवाब में गया की टीम मंगल महरौर की 98 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के बदौलत 278 रन पर सिमट गई. गया की ओर से मंगल के अलावा गौतम कुमार 10 रन, सैफुल्लाह 33 रन, रंजन राज 8 रन, शिवम किशोर 31 रन, अभिषेक रहाणे 10 रन, नरेंद्र प्रसाद 41 रन, निक्कू सिंह 21 रन, रोहित त्रिपाठी 6 रन और प्रियरंजन 4 रन बनाकर आउट हुए. नितीश सिंह 8 रन बनाकर नाबाद रहे. कैमूर की ओर से विकास पटेल ने 5 विकेट, धनेश चौहान ने 3 विकेट चटकाये. गौरव सिंह और दानिश खान को एक-एक विकेट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है