19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग विभाग ने 10 जिला उद्योग केंद्रों के महाप्रबंधकों को दी चेतावनी

विभिन्न योजनाओं एवं कार्यालय खर्च के समायोजन में 10 जिलों के महाप्रबंधकों की तरफ से बरती गयी लापरवाही से उद्योग विभाग नाराज है.

— चार दिनों में बिलों का समायोजन नहीं तो वेतन रखा जायेगा स्थगित संवाददाता,पटना विभिन्न योजनाओं एवं कार्यालय खर्च के समायोजन में 10 जिलों के महाप्रबंधकों की तरफ से बरती गयी लापरवाही से उद्योग विभाग नाराज है. विभाग ने चेतावनी दी है कि चार दिनों के अंदर लंबित डीसी विपत्र के समायोजन करें. अन्यथा बाध्य होकर वेतन को स्थगित रखने और नियमानुसार कार्यवाही करने के प्रस्ताव पर अपर मुख्य सचिव की अनुमति ली जायेगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार करीब राज्य के दस जिला उद्योग केंद्रों को 6.49 करोड़ राशि के डीसी बिल लंबित हैं. इनका समायोजन बाकी रह गया है. 10 जिलों के महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में बताया गया है कि विभिन्न राज्यादेशों के जरिये राशि की निकासी की गयी थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी इस संबंध में विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध करायी गयी राशि के डीसी विपत्र जमा नहीं कराये गये. यह स्थिति अत्यंत खेदजनक एवं कार्य के प्रति लापरवाही का परिचायक है. पत्र में बताया गया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर माह इस तरह के मामलों में बैठक होती है. यहां समायोजन समय के अनुरूप न होने के कारण विभाग को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. पत्र में दो टूक बता दिया गया है कि वित्त विभाग के निर्देश हैं कि जिन विभागों के समायोजन की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं होगी , उस विभाग की अग्रिम मद एवं सहायक अनुदान मद की राशि की निकासी पर रोक लगा दी जायेगी. फिलहाल विभाग ने इस मामले में भागलपुर, नवादा, बांका मधुबनी,नालंदा, मुजफ्फरपुर , सासाराम, गया, पूर्णिया और मोतिहारी के जिला उद्योग केंद्रों के महाप्रबंधकों को चेतावनी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें